वार्ड-पार्षद के क्या कार्य हैं ?
उत्तर- वार्ड-पार्षद के कार्य
(i) वार्ड की सड़कों, गलियों, नालियों की नियमित सफाई।
(ii) सड़कों, गलियों आदि सार्वजनिक स्थानों पर बिजली की व्यवस्था
(iii) वार्ड की जनवितरण प्रणाली को दुरूस्त तथा उसका निगरानी करना।
(iv) निर्मल पेय-जल की आपूर्ति उपलब्ध कराना।
