विकलांग कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाएँ कौनसी हैं ?
विकलांग कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाएँ कौनसी हैं ?
उत्तर – विकलांग कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाएँ निम्नलिखित हैं—
(1) पेंशन योजना – ऐसे निराश्रित विकलांग व्यक्ति जिनकी मासिक आय 225 रु. से कम है, को 125 रु. प्रतिमाह की दर से भरणपोषण अनुदान दिया जाता है, वर्तमान में इस योजना से लगभग 1.40 लाख व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं।
(2) कृत्रिम अंग / सहायता उपकरण – विभिन्न श्रेणी के विकलांगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार 1000 रु. की सीमा तक के कृत्रिम अंग, सहायता उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। जिनकी आय 300 रु. से कम है उन्हें यह सुविधा देय है।
(3) छात्रवृत्ति योजना – पढ़ने वाले विकलांग बच्चों, जिनके अभिभावकों की मासिक आय 2000 रु. से कम है जो कक्षा 1-5 में 25 रु. प्रतिमाह, कक्षा 6-8 में 40रु. प्रतिमाह, कक्षा 9-12 में 85 रु. प्रतिमाह, स्नातक कक्षाओं में 125 रु. प्रतिमाह दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
(4) विकलांग से शादी करने पर पुरस्कार– इस योजना में विवाहित जोड़े में यदि पति विकलांग है तो 11000 रु. एवं पत्नी अथवा पति-पति दोनों विकलांग हैं तो 14,000 रु. की धनराशि अनुदान के रूप में प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है ।
(5) विशिष्ट विकलांग को राज्य स्तरीय पुरस्कार – प्रदेश के प्रतिभाशाली विशिष्ट विकलांगों को राज्यपाल की तरफ से प्रतिवर्ष विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है ।
(6) दुकान निर्माण योजना – उद्यमी विकलांगों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 20,000 रु. तक की धनराशि दुकान निर्माण हेतु दी जाती है, जिसमें 5000 रु. अनुदान एवं अल्प दर पर 15000 रु. का ऋण सम्मिलित है।
(7) विभागीय संस्थाएँ – विकलांग कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के विकलांगों के लिए कुल 12 विद्यालय हैं । इसी प्रकार विभाग द्वारा शारीरिक अक्षम व्यक्तियों के लिए भी प्रशिक्षण एवं उत्पादन केन्द्र भी संचालित है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here