विशिष्ट शिक्षा के उद्देश्यों पर संक्षिप्त टिप्पणी दीजिये ।
विशिष्ट शिक्षा के उद्देश्यों पर संक्षिप्त टिप्पणी दीजिये ।
उत्तर – विशिष्ट शिक्षा के उद्देश्य निम्न हैं—
(1) अपनी अधिगम क्षमता तथा विशिष्ट व्यक्तित्व के साथ अधिगम निर्देश तथा अनुभव प्राप्त करने में सहायता करना ।
(2) अपने उचित समायोजन विकास व शिक्षा के लिए उचित व्यक्तिगत, शैक्षिक तथा व्यावसायिक निर्देशन प्राप्त करने में उनकी सहायता करना ।
(3) विशिष्ट बालक के समायोजन में सहायता करना ।
(4) स्व – सहायता, स्वतन्त्र जीवनयापन तथा भविष्य के
जीवन को जीने के लिए आवश्यक कौशल को सीखने तथा ग्रहण करने में विशिष्ट बालक को हर सम्भव सहायता करना ।
(5) इन्हें मुख्य धारा से जोड़ना ।
(6) विशिष्ट बालकों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए सहायता करना ।
( 7 ) उन्हें अपनी योग्यताओं एवं क्षमताओं को अधिकतम सीमा तक समझने के योग्य बनाना ।
(8) समाज द्वारा उन्हें अपनाने तथा उनकी आवश्यकताओं को पहचानने के दृष्टिकोण को परिवर्तित करना ।
(9) देश की उन्नति में उनकी विशेषताओं का उपयोग करना जिसके लिए उनके स्व प्रत्यय (Self Concept) तथा समाज में उनके स्तर को बढ़ावा मिले ।
(10) विशिष्ट बालकों की शिक्षा और समायोजन में उनके अभिभावकों को भूमिका सुनिश्चित करने के लिए निर्देशन कार्यक्रमों की व्यवस्था करना ।
(11) बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक विशिष्ट बालक तक शिक्षा के अवसर पहुँचाने में सहायता करना ।
(12) विद्यालय से समाज में सफल स्थानान्तरण के लिए उनकी सहायता करना ।
(13) व्यावसायिक तथा रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करना ।
(14) कक्षा में विशिष्ट बालकों की क्षमता का पता लगाना ।
(15) उनकी असमर्थता और कमजोरियों का पता लगाना |
(16) नियमित कक्षाओं में पढ़ने के लिए इन्हें अवसर देना।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here