Q & A विषमपोषी पोषण से आप क्या समझते हैं ? July 5, 202233 Views 0 Comments विषमपोषी पोषण से आप क्या समझते हैं ? उत्तर ⇒ विषमपोषी पोषण वह प्रक्रिया है, जिसमें जीव अपना भोजन स्वयं संश्लेषित न कर किसी अन्य स्रोतों पर निर्भर करते हैं। जैसे—सभी जन्तु, अहरित पौधे (कवक)। इसके तीन प्रकार हैं— (i) मृतजीवी पोषण (ii) परजीवी पोषण (iii) प्राणिसम पोषण।