व्यक्तिगत विभिन्नता को प्रभावित करने वाले कारकों को लिखिये ।
व्यक्तिगत विभिन्नता को प्रभावित करने वाले कारकों को लिखिये ।
उत्तर—व्यक्तिगत विभिन्नता को प्रभावित करने वाले कारक निम्न हैं—
(1) शैक्षिक कारक – शिक्षा का प्रभाव बालक के मानसिक विकास व बौद्धिक विकास पर पड़ता है। बालक को जिस प्रकार की शिक्षा विद्यालय में दी जाती है उन सबका प्रभाव बालक के अस्तित्व पर पड़ता है। जिन विद्यालयों का वातावरण सुन्दर होता है वहाँ पर बालक अपने व्यवहार में स्वतः ही परिमार्जन कर लेता है।
(2) वंशानुक्रम संबंधी कारक – वंशानुक्रम से व्यक्ति को अनेक जन्मजात विशेषताएँ प्राप्त होती हैं। शारीरिक रचना, रंगरूप, ग्रन्थियाँ, मानसिक योग्यताएँ तथा बौद्धिक स्तर वंश से ही प्राप्त होते हैं। इन्हीं सब आधारों पर हम कहते हैं कि बालक पर अपने वंश का असर होता है।
(3) आर्थिक कारक – आर्थिक विषमताएँ व्यक्तिगत विभिन्नताएँ उत्पन्न करती हैं। आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवार के व्यवहार व निम्न आर्थिक स्तरीय परिवार के व्यक्ति के व्यवहार में अन्तर होता है। कृषि प्रधान व उद्योग प्रधान व्यवसाय के लोगों के व्यवहार में भी अन्तर होता है।
(4) लिंग संबंधी कारक – लिंग भेद भी वैयक्तिक विभिन्नता बताता है। स्त्री व पुरुषों में वैयक्तिक विभिन्नता पाई जाती है। जहाँ स्त्रियों में स्मृति की योग्यता अधिक होती है वहाँ पुरुषों में क्रियात्मक योग्यता अधिक होती है। स्त्रियों का हस्तलेख पुरुषों से ज्यादा अच्छा होता है जब कि पुरुषों में गणित व तर्क सम्बन्धी योग्यता अधिक होती है। स्त्रियों में भाषा सम्बन्धी योग्यता अधिक होती है तथा पुरुषों में भौतिक शास्त्र व रसायन शास्त्र में योग्यता अधिक होती है।
(5) वातावरण संबंधी कारक – प्रत्येक व्यक्ति का वातावरण अपने अनुसार होता है। उसी वातावरण से वह प्रभावित होता है जिस वातावरण में वह रहता है। भौगोलिक वातावरण का प्रभाव व्यक्ति के रंगरूप व कार्यक्षमता पर पड़ता है। गर्म प्रदेश के व्यक्ति नाटे, काले व आलसी तथा अल्प जीवी होते हैं जब कि ठण्डे प्रदेश के लोग परिश्रमी, गोरे और शरीर के अच्छे होते हैं ।
(6) प्रजातीय कारक – प्रत्येक देश की सभ्यता, संस्कृति एवं आचार-विचार अलग-अलग होते हैं और उनका व्यक्ति पर प्रभाव पड़ता है। ये अन्तर आचार-विचार व रहन-सहन आदि से सम्बन्धित होते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here