शिक्षण, प्रशिक्षण एवं अनुदेशन में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
शिक्षण, प्रशिक्षण एवं अनुदेशन में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर— शिक्षण, अनुदेशन तथा प्रशिक्षण में अन्तर निम्न है—
शिक्षण—
(1) शिक्षण का क्षेत्र व्यापक है।
(2) इसका मुख्य उद्देश्य बालक का सर्वांगीण विकास करना है।
(3) शिक्षण एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है।
(4) इसमें विविध शिक्षण विधियों को प्रयुक्त किया जाता है।
(5) इसमें दिया जाने वाला ज्ञान जीवन से सम्बन्धित तथा जीवन में उपयोगी होता है।
(6) यह बाल केन्द्रित होता है।
(7) यह औपचारिक तथा अनौपचारिक दोनों प्रकार के शिक्षा के अभिकरणों द्वारा दिया जाता है।
अनुदेशन—
(1) यह शिक्षण का एक अंग तथा कक्षा तक सीमित है।
(2) इसका उद्देश्य पाठ्यक्रम समाप्त करवाना है।
(3) यह पाठ्यक्रमीय ज्ञान प्रदान करने तक सीमित है।
(4) इसमें विशेषतः उन शिक्षण विधियों के प्रयोग पर बल
दिया जाता है, जिनमें छात्रों की सम्भागिता अधिकाधिक
हो।
(5) यह पाठ्यक्रम की सीमा तक सीमित होता है।
(6) यह पाठ्यक्रम केन्द्रित होता है।
(7) यह औपचारिक रूप से कक्षा में दिया जाता है।
प्रशिक्षण—
(1) प्रशिक्षण का क्षेत्र अत्यन्त संकुचित है।
(2) इसका उद्देश्य किसी कार्य में विशिष्ट दक्षता का कौशल उत्पन्न करना है ।
(3) यह किसी एक विषय अथवा क्षेत्र तक सीमित
है, जैसे- शिक्षक प्रशिक्षण |
(4) इसमें प्रशिक्षण के विषय के अनुरूप शिक्षण विधि के प्रयोग का निश्चय किया जाता है ।
(5) इसमें दिया जाने वाला ज्ञान कुशलता तथा दक्षता के विकास से सम्बन्धित होता है।
(6) यह विशेष विषय तक सीमित होता है।
(7) यह औपचारिक रूप से प्रशिक्षण के संस्थान तक सीमित रहता है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here