शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन किसे कहते हैं?
उत्तर :- उत्पादन के कार्य में पूँजीगत यंत्र का प्रयोग किया जाता है, जो धीरे-धीरे घिसते या टूटते हैं। इसलिए जब कुल राष्ट्रीय उत्पादन में से घिसावट व्यय को घटाने के बाद जो शेष बचता है, उसे शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन कहते हैं।
