समन्वित, समावेशी तथा विशिष्ट शिक्षा में अन्तर बताइये ।
समन्वित, समावेशी तथा विशिष्ट शिक्षा में अन्तर बताइये ।
अथवा
विशिष्ट शिक्षा, एकीकृत / समन्वित शिक्षा एवं समावेशी शिक्षा में अन्तर कीजिए |
अथवा
विशिष्ट शिक्षा एवं समावेशी शिक्षा में क्या अन्तर है ?
अथवा
समग्र एवं समावेशी शिक्षा में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर— विशिष्ट शिक्षा, एकीकृत शिक्षा एवं समावेशी शिक्षा में निम्नलिखित अन्तर इस प्रकार है—
विशिष्ट शिक्षा—
(1) विशिष्ट शिक्षा में विशिष्ट बालक को सामान्य बालको से अलग कर शिक्षा देने के पश्चात् दोनों में सामंजस्य की समस्याएँ आने लगती है।
(2) विशिष्ट शिक्षा प्रतिभाशाली व अपंग बालकों के लिए प्राचीन धारणा है।
(3) विशिष्ट शिक्षा के लिए विशिष्ट कक्षाओं को स्थापित करना पड़ता है।
(4) विशिष्ट शिक्षा एक प्रकार से भेदभाव पर आधारित
है।
(5) विशिष्ट शिक्षा व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं शिक्षण कार्य क्षेत्र में मार्ग दर्शन करती है।
एकीकृत शिक्षा—
(1) एकीकृत शिक्षा विशिष्ट बालक एवं सामान्य बालक को अलग नहीं करती है।
(2) एकीकृत या समन्वित शिक्षा, विशिष्ट शिक्षा का नवीन एवं प्रगतिशील स्वरूप है।
(3) इसमें विशिष्ट शिक्षा के लिए ऐसा करना आवश्यक नहीं है परन्तु विशेष स्थिति में ऐसा किया जा सकता है।
(4) एकीकृत शिक्षा समानता के सिद्धान्त पर आधारित है।
(5) एकीकृत शिक्षा, सामान्य शिक्षा के साथ विशिष्ट विधान उपलब्ध कराती है।
समावेशी शिक्षा —
(1) समावेशी शिक्षा सभी छात्रों को एक साथ लेकर चलती है जिससे सहयोग की भावना उत्पन्न होती है।
(2) ये आधुनिक धारणा हैजिसमें सभी बालकों को एक साथ शिक्षा प्रदान की जाती है।
(3) इसमें विशिष्ट बालक एवं सामान्य बालकों को एक ही कक्षा एवं शिक्षक द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है।
(4) समावेशी शिक्षा समानता एवं बन्धुत्व के सिद्धान्त पर आधारित है।
(5) समावेशी शिक्षा विशिष्ट अधिगम के नए आयाम खोलती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here