समाचार पत्र एवं पत्रिका के पठन के क्या लाभ हैं ?
समाचार पत्र एवं पत्रिका के पठन के क्या लाभ हैं ?
उत्तर— समाचार पत्र एवं पत्रिका के पठन के लाभ—निम्न हैं–
(i) समाचार पत्र एवं पत्रिका के माध्यम से बालकों में प्रस्तुतीकरण की योग्यता का विकास होता है अर्थात् प्रशिक्षु एवं छात्रों दोनों ही बालोपयोगी सामग्री को सार्थक रूप में प्रस्तुत करते हैं।
(ii) समाचार पत्र एवं पत्रिका के प्रकाशन में प्रशिक्षुओं एवं छात्रों को समूह रूप में कार्य करना होता है, जिससे सभी छात्र एवं प्रशिक्षुओं में प्रेम एवं सहयोग की भावना का विकास होता है तथा समूह भावना से कार्य करने की आदत विकसित होती है।
(iii) इसके माध्यम से छात्रों को समाचारों की उपयोगिता का ज्ञान होता है तथा छात्रों के सामान्य ज्ञान का क्षेत्र विकसित होता है। परिणामस्वरूप छात्रों में समाचार संकलन के प्रति रुचि विकसित होती है।
(iv) छात्रों को स्थानीय एवं राष्ट्रीय प्रमुख सन्देशों के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है जिससे वे इन सन्देशों के माध्यम से अपने विचारों एवं भावों को प्रकट करते हैं अर्थात् सन्देशों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं।
(v) पत्रिकाओं में विभिन्न लेखों को लिखने तथा कविताओं की रचना करने में छात्रों में सृजनात्मकता का विकास होता है।
समाचार-पत्र एवं पत्रिका के पठन में सावधानियाँ—समाचार पत्र एवं पत्रिका के पठन में निम्नलिखित सावधानियाँ रखनी चाहिए—
(i) समाचार पत्रों में समाचारों का स्वरूप बालकों के अनुसार होना चाहिए; जैसे—प्राथमिक स्तर पर समाचार पत्र में स्थानीय सन्देशों एवं प्रदेशीय सन्देशों की अधिकता होनी चाहिए तथा राष्ट्रीय सन्देशों को भी उचित स्थान प्रदान करना चाहिए।
(ii) समाचार-पत्र में खेल समाचारों का विशेष स्तम्भ होना चाहिए क्योंकि बालकों को खेलों से सम्बन्धित समाचारों एवं क्रियाओं में विशेष रुचि होती है।
(iii) समाचार पत्रों में बालकों द्वारा लाए गए समाचारों को भी स्थान देना चाहिए भले ही वे उनके परिवेश एवं ग्राम से सम्बन्धित हों।
(iv) समाचार पत्रों में बालकों से सम्बन्धित सन्देशों का प्रकाशन अनिवार्य रूप से होना चाहिए, जिससे कि बालक उन खबरों को पढ़ने के बाद समाचार पत्र पढ़ने के लिए उत्सुक बनें।
(v) पत्रिका के प्रकाशन में भी छात्रों एवं प्रशिक्षुओं का सहयोग प्राप्त करना चाहिए, जिससे सभी के द्वारा प्रस्तुत विचारों का लाभ सार्वजनिक एवं स्थानीय रूप से प्राप्त हो सके।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here