BR SST सहकारिता का तीन मुख्य सिद्धांतं कौन से हैं ? July 27, 2022155 Views 0 Comments सहकारिता का तीन मुख्य सिद्धांतं कौन से हैं ? उत्तर :- सहकारिता “सब प्रत्येक के लिए और प्रत्येक सबके लिए है” के सिद्धांत पर कार्य करता है। इसके मुख्य सिद्धांत हैं (i) अपनी इच्छा से सदस्यता, (ii) लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा प्रबंधन एवं संचालन, (iii) आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करना।