साइटोकाइनिन के प्रमुख कार्य की चर्चा करें।
साइटोकाइनिन के प्रमुख कार्य की चर्चा करें।
उत्तर ⇒ साइटोकाइनिन एक पादप हार्मोन है, जिनके मुख्य कार्य हैं –
(i) कोशिकाद्रव का विभाजन
(ii) बीज की प्रसप्ति को खत्म कर उसकी अंकरण को प्रात्साहित करता है।
(iii) पौधों की पत्तियों को अधिक समय तक हरी एवं ताजी बनाये रखता है।
(iv) पत्तियों में जीर्णता को रोकता है।