सेवा क्षेत्र पर वैशवीकरण का क्या प्रभाव पड़ा ?
सेवा क्षेत्र पर वैशवीकरण का क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर :- वैशवीकरण, निजीकरण एवं उदारीकरण ने सेवा क्षेत्र को प्रत्येक्षा रूप से प्रभावित किया। लोग दूसरे देश में जाकर रोजगार पा गए। इसका एक घातक पहलू यह भी है कि पूरी अर्थव्यवस्था देशों और अमीर लोगों के कब्जे में आ जाने की संभावना होगी श्रम बाजार पर श्रमिक संघटनों की भूमिका शून्य हो। तथा लोगों की सहभागिता धीरे-धीरे कम होती चली जाएगी।