सोडियम हाइड्रॉक्साइड के कुछ उपयोगों को लिखिए। July 3, 2022 0 Q & A सोडियम हाइड्रॉक्साइड के कुछ उपयोगों को लिखिए। उत्तर⇒ सोडियम हाइड्रॉक्साइड के निम्नांकित उपयोग हैं- (i) धातुओं से ग्रीज हटाने में प्रयुक्त होता है, (ii) साबुन बनाने में इसका उपयोग किया जाता है, (iii) अपमार्जक के निर्माण में, (iv) कागज बनाने में तथा (v) कृत्रिम फाइबर बनाने में उपयोगी है।