BR SST स्थानिक ऊँचाई (Spot Height) किसे कहा जाता है ? July 24, 2022900 Views 0 Comments स्थानिक ऊँचाई (Spot Height) किसे कहा जाता है ? उत्तर ⇒ तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को स्थानिक ऊँचाई कहा जाता है। इस विधि में सर्वेक्षण द्वारा प्राप्त की गई समुद्र तल से किसी स्थान की वास्तविक ऊँचाई प्रकट की जाती है।