BR SST हॉट स्पॉट्स के निर्धारण की मुख्य शर्ते क्या हैं ? July 23, 2022117 Views 0 Comments हॉट स्पॉट्स के निर्धारण की मुख्य शर्ते क्या हैं ? उत्तर ⇒ इसके निर्धारण की मुख्य शर्ते हैं – (i) देशज प्रजातियों की संख्या का निर्धारण-ऐसी प्रजातियाँ जो अन्य और कहीं नहीं पायी जाती हैं। (ii) अधिवास पास पर अतिक्रमण की सीमा निर्धारित करना।