अधिगम के प्रकारों को संक्षेप में लिखिये ।
अधिगम के प्रकारों को संक्षेप में लिखिये ।
उत्तर— अधिगम के प्रकार – निम्न हैं—
(1) बौद्धिक अधिगम- इसके अन्तर्गत बालक ज्ञानोपार्जन से सम्बन्धित समस्त क्रियाओं को सीखता है जो कि निम्नलिखित हैं
(i) प्रत्यक्षीकरण अधिगम–इसके अन्तर्गत बालक ज्ञानेन्द्रियों की सहायता से सम्पूर्ण परिस्थिति को प्रत्यक्ष रूप में रखकर प्रतिक्रिया करता है।
(ii) रसानुभूतिपूरक अधिगम– इस अधिगम के अन्तर्गत बालक में संवेगात्मक तथा भावात्मक वर्णन अथवा घटना से प्रभावित होकर गुण तथा दोषों की विवेचना करने की क्षमता आ जाती है।
(iii) प्रत्यात्मक अधिगम– इस अधिगम के अन्तर्गत बालक को कल्पना तथा चिन्तन एवं तर्क का सहारा लेना पड़ता है।
(iv) साहचर्यात्मक अधिगम– यह अधिगम स्मृति के अन्तर्गत आता है। प्रत्यात्मक अधिगम इसी अधिगम की सहायता से सम्पन्न होता है।
(2) गामक अधिगम– इस अधिगम के अन्तर्गत विकास की प्रारम्भिक अवस्था में बालक शरीर के अंगों की गति पर नियंत्रण करना तथा उचित दिशा में संचालित करना सीखता है ।
(3) संवेदन गति अधिगम– इस अधिगम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कौशलों के अर्जन से सम्बन्धित ज्ञान आता है। विविध प्रकार के कौशल जैसे—तैरना, साइकिल चलाना आदि इसके अन्तर्गत आते हैं। संवेदन क्रियाओं के अधिगम के अन्तर्गत बालक दैनिक व्यवहार में सम्मिलित बातों को अनुकरण द्वारा सीखता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here