अध्यापक दक्षता एवं वचनबद्धता से आप क्या समझते हैं ?
अध्यापक दक्षता एवं वचनबद्धता से आप क्या समझते हैं ?
अथवा
एक अध्यापक की छात्र तथा विद्यालय के प्रति वचनबद्धता का वर्णन कीजिए।
उत्तर— आधुनिक युग में शिक्षा को अद्यमगत दक्षता स्वीकार किया गया है किसी भी उद्यम के लिए दक्षताओं का होना आवश्यक है । विद्यालयों में छात्रों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। अधिगम की समस्या भी जटिल हो गई है। अतः अध्यापक दक्षता होनी आवश्यक है।
दक्ष एवं प्रतिबद्ध होने के लिये विशेषताएँ—
(i) शिक्षक का अपने विषय पर पूर्ण अधिकार हो ।
(ii) ज्ञान सम्प्रेषण में दक्ष हो ।
(iii) व्यवहार में माधुर्य हो ।
(iv) विद्यार्थियों में प्रिय हो ।
(v) संसाधनों का समुचित प्रयोग करने वाला हो ।
(vi) आत्मविश्वासी समाज में सम्मानित हो ।
(vii) आदर्शवादी हो, समयबद्धता एवं सम्प्रेषण में सक्षम हो।
(viii) वाक्चातुर्य, सहयोगी, नेतृत्व, मृदुभाषी, निष्पक्ष भाईचारे के गुणों से ओत-प्रोत हो ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here