Q & A आयोडीनयुक्त नमक लेने की सलाह क्यों दी जाती है ? July 9, 2022219 Views 0 Comments आयोडीनयुक्त नमक लेने की सलाह क्यों दी जाती है ? उत्तर ⇒ थायरायड ग्रंथि के द्वारा थाइरॉक्सिन नामक हॉमोन का स्राव होता है। थाइरॉक्सिन के संश्लेषण के लिए आयोडीन का होना आवश्यक है। यह कार्बोहाइटेट प्रोटीन तथा वसा के सामान्य उपापचय को नियंत्रित करता है।