आर्थिक आधारभूत संरचना का क्या महत्त्व है?
आर्थिक आधारभूत संरचना का क्या महत्त्व है?
उत्तर :- आधारभुत संरचना पर ही अर्थव्यवस्था की अधिरचना खडी होती है। यह अर्थव्यवस्था की नींव है। बिजली. सडक. पानी. परिवहन एवं दरसंचार की सुविधा के बिना आधुनिक समय में उत्पादन बढ़ाने में इसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका है। जीवन-स्तर उठाने में प्रत्यक्ष रूप से सहायक है।