एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत कौन-कौन से राज्यमागों को शामिल किया गया है ?
एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत कौन-कौन से राज्यमागों को शामिल किया गया है ?
उत्तर-एक्सप्रेस-वे चार लेन वाली अत्याधुनिक सड़कों को बनाया गया है। इसके अंतर्गत कोलकाला-दमदम राजमार्ग, अहमदाबाद राजमार्ग, मुंबई पश्चिमी तटीय राजमार्ग शामिल हैं। मुंबई-पुणे राजमार्ग देश का पहला अंतर्राष्टीय स्तर का राजमार्ग है। इन सड़कों पर गाड़ियों की गति बहुत अधिक होती है और इन्हें अतिरिक्त टोल-टैक्स भी देना पड़ता है।