एक अच्छी पाठ्य पुस्तक के लाभ लिखिए।
एक अच्छी पाठ्य पुस्तक के लाभ लिखिए।
उत्तर— एक अच्छी पाठ्यपुस्तक के लाभ–पाठ्यपुस्तक शिक्षण का सर्वोत्तम उपकरण है। यह शिक्षकों का साथी तथा छात्रों का ज्ञानदाता है। पाठ्यपुस्तक की ये सभी विशेषताएँ समाप्त हो जाती हैं, यदि पाठ्यपुस्तक अच्छी न हो। इसके लिए आवश्यक है कि अच्छी पाठ्यपुस्तक का ही प्रयोग किया जाए। अच्छी पाठ्यपुस्तक के निम्न लाभ होते हैं—
(i) पुस्तक का लेखक विषय का पूर्ण ज्ञाता हो । इसके अतिरिक्त वह व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त भी हो ? जिससे वह पाठ्यपुस्तक को छात्रों की आयु, योग्यता, रुचि, रुझान आदि बातों के अनुसार प्रस्तुत कर सके। ऐसी पुस्तके पढ़ने से छात्रों का शैक्षिक एवं मानसिक स्तर उच्च होता है।
(ii) पाठ्यपुस्तक में मुख्य तथा कठिन बातों को सरल तथा सुबोध बनाने के लिये उदाहरणों, चित्रों, ग्राफों, मानचित्रों आदि का उपयुक्त रूप से प्रयोग किया जाना चाहिए। छोटे बालकों की पाठ्यपुस्तकों में आकर्षक चित्रों का उपयोग पर्याप्त मात्रा में किया जाना चाहिए। चित्र, ग्राफ, रेखाचित्र आदि का प्रयोग बालकों की योग्यता के अनुसार ही होना चाहिए। इनका आकार, स्पष्टता तथा शुद्धता भी छात्रों की आयु तथा योग्यता के अनुसार होनी चाहिए। ऐसी पुस्तकों को पढ़ने से बालक में विषय के प्रति रुचि बढ़ती है। वह
चित्रों एवं ग्राफों के माध्यम से विषय के प्रति प्रेरित होता है।
(iii) एक अच्छी पाठ्यपुस्तक में ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य, महापुरुषों की जीवनियाँ आदि होनी चाहिये । पाठ्यपुस्तक में पाठ्यवस्तु का व्यवस्थापन इस प्रकार होना चाहिये जिससे प्रकरणों तथा पाठों का तारतम्य बना रहे। वे बालक को विषय के प्रति नीरसता नहीं लगें। बालक अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करें ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here