किसी व्यक्ति की बचत करने की इच्छा किन बातों से प्रभावित होती है ?
किसी व्यक्ति की बचत करने की इच्छा किन बातों से प्रभावित होती है ?
उत्तर-किसी व्यक्ति की बचत उरएकी आय का वह भाग है जो उपभोग की वस्तुओं पर व्यय नहीं की जाती है। बचत को प्रभावित करने वाले प्रमुख तत्त्व निम्नलिखित हैं-
(i) बचत करने की शक्ति-आय एवं व्यय का अनुपात ऐसा होना चाहिए कि आय जितनी अधिक होगी, उसके अनुपात में व्यय जितना कम होगा वहाँ बचत की शक्ति उतनी ही अधिक होगी। इसके अलावा सरकार की कर नीति द्वारा उत्पादन एवं आय में वृद्धि करके लोगों की बचत करने की शक्ति को बढ़ाया जा सकता है।
(ii) बचत करने की इच्छा –यदि किसी व्यक्ति के पास कम आय होने के बावजद यदि उस व्यक्ति में बचत करने की इच्छा होती है तो वह बचत कर पाता है। यह कई महों द्वारा प्रभावित होता है। जस-पारिवारिक प्रेम, ब्याज कमाने की इच्छा, सामाजिक प्रतिष्ठा. व्यक्ति का स्वभाव, पश का प्रभाव आदि पर बचत करने की इच्छा पर निर्भर करता है।
(iii) बचत करने की सुविधा- लोगों का बचत करने की सविधाओं भी बचत निर्भर करती है। यदि पँजी का विनियोग करने से लाभ अधिक हो तो बचत ज्यादा होगी, इसके अलावा वित्तीय स संस्थाओं की सुविधा मुद्रा के मूल्य में स्थायित्व जैसी सुविधा हो तो लोग बचत अधिक करेंगे।