कैंसर रोग के उपचार में वन का क्या योगदान है ?
कैंसर रोग के उपचार में वन का क्या योगदान है ?
उत्तर ⇒ हिमालय यव जो चीड़ के प्रकार का एक सदाबहार वृक्ष है, की पत्तियों, नियों छालों और जड़ों से ‘टैक्सोल’ नामक रसायन प्राप्त होता है। इस ‘टैक्सोल’ सायन से निर्मित दवा कैंसर रोग के उपचार के लिए प्रयुक्त होता है। इसलिए कैंसर रोग के उपचार में वन का महत्त्वपूर्ण योगदान है।