गया जनपद (Gaya District)

गया जनपद (Gaya District)

गया जनपद का परिचय (Introduction of Gaya District)

गया map

गया की स्थिति (Location of Gaya)

  • मुख्यालय (Headquarters) – गया
  • मंडल (Division) – मगध
  • क्षेत्रफल (Area) – 4,976 वर्ग किमी
  • भाषा (Language) – हिंदी
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में – नवादा
    • पश्चिम में –  औरंगाबाद
    • उत्तर में – जहाँदाबाद
    • दक्षिण में – झारखंड राज्य
  • राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) – NH- 82, NH- 72
  • नदियाँ (Rivers) –  फल्गु

गया की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Gaya)

  • विधानसभा सीट (Assembly Seat) – 10 (गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (अनु०),बाराचट्टी (अनु०), बोधगया (अनु०), गया शहर, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज  )
  • लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) – 3 (जहानाबाद, औरंगाबाद, गया (अनु०))
  • तहसील / अंचल (Tehsil / Zone) – 24 (गया सदर, बेलागंज, वजीरगंज, वजीरगंज, बोधगया, मानपुर, टनकुप्पा, फतेहपुर, कोंच, टेकारी, गुरारू, परैया, खिजरसराय, अत्तरी, बथानी, मोहड़ा, गुरुआ, आमस, बांके बाज़ार, इमामगंज, डुमरिया, शेरघाटी, डोभी, मोहनपुर, बाराचट्टी)
  • अनुमंडल (Subdivision) – 4 (गया सदर, टेकारी, शेरघाटी, नीमचक बथानी)
  • प्रखंड (Block) – 24 (गया सदर, बेलागंज, वजीरगंज, वजीरगंज, बोधगया, मानपुर, टनकुप्पा, फतेहपुर, कोंच, टेकारी, गुरारू, परैया, खिजरसराय, अत्तरी, बथानी, मोहड़ा, गुरुआ, आमस, बांके बाज़ार, इमामगंज, डुमरिया, शेरघाटी, डोभी, मोहनपुर, बाराचट्टी)
  • कुल ग्राम (Total Village) – 2,886
  • कुल ग्राम पंचायत (Total Gram Panchayat) – 307
  • नगर निगम (Municipal Corporation) – 1 (गया)
  • नगर पंचायत परिषद (Municipal Council) – 3 (बोधगया नगर पंचायत, टेकारी नगर पंचायत, शेरघाटी नगर पंचायत)

गया की जनसंख्या (Population of Gaya)

  • कुल जनसंख्या (Total Population) – 43,91,418
    • पुरुष जनसंख्या (Male Population) – 22,66,566
    • महिला जनसंख्या (Female Population) – 21,24,852
  • शहरी जनसंख्या (Urban Population) – 5,81,601 (13.24%)
  • ग्रामीण जनसंख्या (Rural Population) – 38,09,817 (86.76%)
  • साक्षरता दर (Literacy Rate) – 63.67%
    • पुरुष साक्षरता (Male Literacy) – 73.31%
    • महिला साक्षरता (Female Literacy) – 53.34%
  • जनसंख्या घनत्व (Population Density) – 883
  • लिंगानुपात (Sex Ratio) – 937
  • जनसंख्या वृद्धि दर (Population Growth Rate) – 26.43%
  • धार्मिक जनसंख्या (Religious Population)
    • हिन्दू जनसंख्या – 38,76,395 (88.27%)
    • मुस्लिम जनसंख्या – 4,88,121 (11.12%)
    • ईसाई जनसंख्या –3,943 (0.09%)
    • सिख जनसंख्या – 913 (0.02%)
    • बौद्ध जनसंख्या – 870 (0.02%)
    • जैन जनसंख्या – 1,723 (0.04%)

गया के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Gaya)

  • शिक्षण संस्थान (Teaching Institute) – दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय
  • धार्मिक स्थल (Religious Place) – महाबोधि मंदिर, दुंगेश्वरी मंदिर, सीता कुण्ड
  • प्रसिद्ध स्थल (Famous Place) – रामशीला पर्वत, प्रेतशीला पहाड़ी
  • उद्योग (Industry) – ऑइल मिल्स, चीनी, लाख

Notes –

  • सन 1947 में देश के अन्य प्रान्तों के साथ गया को भी आज़ादी मिली।
  • सन 1964 तक गया तत्कालीन बेहार तथा रामगढ जिलों का हिस्सा बना रहा ।
  • सन 1965 में गया को एक पूर्ण जिले के रूप में मान्यता प्राप्त हुआ।
  • बिगत वर्ष 1976 में गया जिला को बिभक्त कर दो नए जिलों – औरंगाबाद एवं नवादा का सृजन किया गया।
  • कालान्तर में मई, 1961 में बिहार राज्य सरकार द्वारा गया, नवादा, औरंगाबाद एवं जहानाबाद कुल चार जिलों को सम्मिलित करते हुए मगध प्रमंडल का सृजन किया गया ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Whats’App ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *