झारखण्ड के पर्व, त्योहार एवं मेले प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड के पर्व, त्योहार एवं मेले प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड के पर्व, त्योहार एवं मेले
स्व- मूल्यांकन
1. सिंहभूम में महतो समुदाय के लोग सूर्य पूजा को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं । इसे क्या कहा जाता है ?
(a) बान्परब
(b) माण्डा
(c) टुसू
(d) बदना
2. निम्नलिखित में से किस पर्व में सूर्य की पूजा की जाती है?
(a) बंडा पर्व
(b) टुसू पर्व
(c) भाजन पर्व
(d) केतार पर्व
3. निम्नलिखित में से कौन-से त्योहार पर लड़कियाँ रंगीन कागज से लकड़ी/बाँस के एक फ्रेम को सजाती हैं और पास की पहाड़ी नदी को भेंट कर देती हैं ?
(a) हैल
(b) टुसू पर्व
(c) भगता परब
(d) रोहिणी
4. झारखण्ड में आदिवासियों के फूलों के त्योहार का नाम क्या है ?
(a) टुसू
(b) बा
(c) सरहुल
(d) करमा
5. किस पर्व में महिलाएँ भाग नही लेतीं ?
(a) चाण्डी
(b) सूर्याही पूजा
(c) सोहराय
(d) माण्डा
6. झारखण्ड में किस पर्व के दौरान लाल मुर्गों की बलि चढ़ाई जाती है ?
(a) चाण्डी पर्व
(b) सूर्याही पूजा
(c) आषाढ़ी पूजा
(d) टुसू पर्व
7. सरहुल पर्व को सन्थाल जनजाति द्वारा किस पर्व के नाम से भी मनाया जाता है ?
(a) खद्दी
(b) जंकारे सोहराई
(c) बान्परब
(d) सरहुल
8. शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया को कौन-सा पर्व मनाया जाता है ?
(a) धान बुनी
(b) सावनी पूजा
(c) आषाढ़ी पूजा
(d) माण्डा
9. किस पर्व के उपवास के दौरान महिला व्रती को सोखताइन कहते हैं ?
(a) माण्डा
(b) फगुआ
(c) टुसू
(d) चाण्डी पर्व
10. किस पूजा को चेचक नामक भयानक बीमारी से बचने के लिए मनाया जाता है ?
(a) सावनी पूजा
(b) आषाढ़ी पूजा
(c) चाण्डी पर्व
(d) माघे पर्व
11. निम्नलिखित में से हिन्दू भाद्रपद मास में जनजातियों की कौन-सी पूजा होती है ?
(a) रामनवमी
(b) सरहुल
(c) करमा
(d) सोहराम
12. करमा पर्व-त्योहार मुख्यत: किस जनजाति के लोग मनाते हैं ?
(a) उराँव
(b) सन्थाल
(c) बिरहोर
(d) असुर
13. सोहराय पर्व के तीसरे दिन की पूजा विधि को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) जाहेर एरा
(b) गोहल पूजा
(c) जाले
(d) सण्टाऊ
14. किस पर्व में स्त्रियाँ पुरुष का वेश धारण कर शिकार खेलती हैं ?
(a) देशाउली
(b) भाई भीख
(c) जनी शिकार
(d) बदना
15. किस पर्व को महिलाओं द्वारा 12 वर्ष में एक बार मनाया जाता है ?
(a) बुरू
(b) देवउठान
(c) नवाखानी
(d) जनी शिकार
16. सोहराय किस जनजाति का बड़ा त्योहार है ?
(a) बिरहोर
(b) सन्थाल
(c) मुण्डा
(d) उराँव
17. कौन-सा मेला सर्वाधिक अवधि तक चलता है ?
(a) रथ मेला
(b) बिन्दु धाम मेला
(c) नवमीडोल मेला
(d) श्रावणी मेला
18. रथयात्रा मेला राज्य में कितने दिनों तक चलता है ?
(a) 5 दिन
(b) 6 दिन
(c) 7 दिन
(d) 9 दिन
19. रांची के हटिया में किस मेले का आयोजन किया जाता है ?
(a) श्रावणी मेला
(b) रथयात्रा मेला
(c) बुढ़ई मेला
(d) हथिया पत्थर मेला
20. निम्न में से किस मेले को विकास मेले के रूप में मनाया जाता है ?
(a) एकैसी महादेवी मेला
(b) सूर्यकुण्ड मेला
(c) गाँधी मेला
(d) श्रावणी मेला
21. हजारीबाग, रामगढ़ एवं बोकारो के आसपास कौन-सा मेला लगता है ?
(a) मण्डा मेला
(b) हिजला मेला
(c) नरसिंह मेला
(d) विशु मेला
22. नरसिंह मेला निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित होता है ?
(a) धनबाद
(b) गिरिडीह
(c) रांची
(d) हजारीबाग
23. निम्नलिखित में से कौन-सा मेला नवान्न पर्व के रूप में मनाया जाता है ?
(a) नरसिंह मेला
(b) बुढ़ई मेला
(c) मण्डा मेला
(d) तुर्की मेला
24. मकर संक्रान्ति के अवसर पर हजारीबाग के सूर्यकुण्ड नामक स्थान पर लगने वाला मेला कितने दिनों तक चलता है ?
(a) 7 दिन
(b) 10 दिन
(c) 12 दिन
(d) 15 दिन
25. निम्न में से कौन-सा युग्म गलत है ?
(a) बुद्ध जयन्ती –बैशाख पूर्णिमा
(b) महावीर जयन्ती –चैत्र शुक्ल त्रयोदशी
(c) देवउठान –कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी
(d) गोवर्द्धन –कार्तिक शुक्ल द्वितीया
26. निम्न में से कौन-सा युग्म गलत है ?
(a) सूर्यकुण् – हजारीबाग
(b) रथ मेल – रांची
(c) बुढ़ई मेला – सिमडेगा
(d) गाँधी मेला – सिमडेगा
27. निम्न में से कौन-सा युग्म गलत है ?
(a) नवमीडोल मेला – कृष्ण पक्ष (चैत्र)
(b) बिन्दु धाम मेला – शुक्ल पक्ष (चैत्र)
(c) रामरेखा धाम मेला – पूर्णिमा (कार्तिक)
(d) हथिया पत्थर मेला – शिवरात्रि
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here