दूरस्थ अधिगम में इन्टरनेट की भूमिका बताइये ।
दूरस्थ अधिगम में इन्टरनेट की भूमिका बताइये ।
उत्तर— भारत में एर्नेट सबसे बड़ा राष्ट्रव्यापी स्थलीय एवं उपग्रह नेटवर्क है । यह देश के प्रमुख शहरों में शैक्षिक और अनुसंधान संस्थानों में कार्यरत है। एर्नेट के सहयोग से ही एक प्रकल्प डिजिटल लायब्रेरी ऑफ इण्डिया स्थापित है, जिसमें अन्तरजाल पर कई भाषाओं में साहित्य, विज्ञान, कला, संस्कृति, कृषि एवं व्यापार सम्बन्धी अच्छी पुस्तकें सबके लिए उपलब्ध हैं। इन्टरनेट व इन्ट्रानेट उपकरणों और कम्प्यूटर की सहायता वाली तकनीकों को ज्ञानार्जन के वातावरण में एकीकृत करना। इसके अतिरिक्त एर्नेट की अन्य गतिविधियाँ भी हैं—
सूचना-सामग्री का विकास, शिक्षक-वर्ग विकास और कुशलताओं का आदान-प्रदान ।
देश के सभी उच्चतर ज्ञानार्जन संस्थानों में सूचना तकनीक की बुनियादी सुविधाओं का दर्जा बढ़ाना ।
शिक्षा संस्थान के भीतर अनेक सेवाएँ प्रदान करने के लिए इन्हें इन्ट्रानेट और इन्टरनेट से जोड़ना ।
केन्द्र के रूप में काम करने और इससे सम्बद्ध कॉलेजों को बेहतर गुणवत्ता तथा विश्व श्रेणी की शिक्षा के लिए संसाधनों और कुशलता का आदान-प्रदान करने के लिए समर्थ बनाना।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here