पंचातयी राज क्या है ?
उत्तर- ग्रामीण स्थानीय शासन के लिए निर्मित व्यवस्था को पंचायती राजव्यवस्था कहते हैं। स्थानीय शासन में जनता की प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित कर स्वशासन की स्थापना इसका लक्ष्य है। इसके तीन स्तर हैं— गाँव में ग्राम पंचायत, प्रखड में पंचायत समिति और जिला में जिला परिषद।
