पटना के तर्ज पर समस्तीपुर बूढ़ी गंडक किनारे मरीन ड्राइव जैसी सुविधा! चौड़ीकरण के साथ रंगबिरंगे लाइटों से जगमग होगा इलाका
पटना के तर्ज पर समस्तीपुर बूढ़ी गंडक किनारे मरीन ड्राइव जैसी सुविधा! चौड़ीकरण के साथ रंगबिरंगे लाइटों से जगमग होगा इलाका
पटना के मरीन ड्राइव की तर्ज पर समस्तीपुर शहर के बीचो-बीच से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी पर नगर निगम क्षेत्र के द्वारा धर्मपुर से जितवारपुर तक रिवर फ्रंट बनाने पर प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने हामी भरी थी। अगर बूढ़ी गंडक किनारे रिवर फ्रंट बन जाती है तो इससे शहर की सुंदरता को चार-चांद लगेगा, वहीं नए रोजगार के अवसर भी विकसित होंगे।
बता दें कि 20 सूत्री की बैठक में भाजपा के एमएलसी डॉक्टर तरुण चौधरी ने यह प्रस्ताव दिया था। जिस पर प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थल का भी निरीक्षण किया। एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी ने बताया कि शहर में रिवर फ्रंट बनने से शहर की सुंदरता में तो चार चांद लगेगा ही, वहीं इस स्थल पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी विकसित होंगे।
शहर के धर्मपुर से जितवारपुर के राजघाट करीब 3 किलोमीटर में रिवर फ्रंट मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बनाया जाएगा। जिसमें बांध का चौड़ीकरण किया जाएगा। बूढी गंडक नदी पर शहर के धर्मपुर से जितवारपुर राजघाट तक रिवर फ्रंड बनने जहां बांध का चौड़ीकरण होगा, जिससे शहर बाढ़ के खतरा से मुक्त होगा। साथ ही तीन किलोमीटर मे विशेष बिजली की व्यवस्था होगी।
विशेष तरह के लाइटों से पूरे इलाके को जगमग किया जाएगा। जिससे इलाका सुंदर बनेगा। जगह-जगह बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएगी। जहां लोग परिवार के साथ फुर्सत का समय नदी की धारा को देखते हुए बिता सकेगे। वहीं जगह-जगह पर युवाओं को कारोबार करने के लिए जगह भी अलॉट की जाएगी। जहां लोग रोजगार कर सकेंगे। एमएलसी ने बताया कि समस्तीपुर शहर में फुर्सत का समय बिताने के लिए वैसी कोई जगह विकसित नहीं है अगर इन जगहों को विकसित कर दिया जाता है तो परिवार के साथ लोग वहां पर समय भी बिता पाएंगे।
Source – Samastipurtown