पोर्टफोलियो द्वारा व्यक्ति का आंकलन कैसे किया जाता है ? स्पष्ट कीजिए ।

पोर्टफोलियो द्वारा व्यक्ति का आंकलन कैसे किया जाता है ? स्पष्ट कीजिए ।

अथवा
आप एक विद्यार्थी का आंकलन पोर्टफोलियों के माध्यम से, कैसे करेंगे ? समझाइये ।
उत्तर – पोर्टफोलियो द्वारा व्यक्ति का आंकलन (Individual Appraisal Through Portfolio)—
कुछ देशों में स्कूली शिक्षा सतत् प्राप्त करने के लिए पोर्टफोलियो अनिवार्य होता है। भारत में नवाचार शिक्षा पद्धति में इसको महत्त्व प्रदान किया गया है, विशेष रूप से जब हम निरन्तर और व्यापक मूल्यांकन का उल्लेख करते हैं। पोर्टफोलियो में छात्र की विद्यालय, घर और समाज में उपलब्धियों का साक्ष्य वर्णित होता है। इसमें विभिन्न कौशलों में उनकी पारंगतता का प्रदर्शन भी होता है। यह वे कौशल होते हैं जिनका मापन परीक्षाओं द्वारा नहीं होता है।
पोर्टफोलियो में पूर्व निर्धारित क्रेडिट प्रदान किये जाते हैं जो अगली कक्षा में जाने के लिए अनिवार्य होते हैं। यह क्रेडिट पूरे एक शैक्षिक सत्र या दो शैक्षिक सत्रों के आधार पर दिये जा सकते हैं। पोर्टफोलियो के निम्नांकित लक्ष्य होते हैं—
(1) विद्यार्थी अपनी अधिगम की योजना व्यवस्था और आंकलन के लिये सक्रिय और प्रतिबिम्बित भूमिका अपनायेगा।
(2) विद्यार्थी को अपने उस अधिगम को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना जो उसके बौद्धिक विकास और पाठ्यक्रम आधारित अधिगम के पूरक का कार्य करें।
(3) विद्यार्थी सफल स्कूली शिक्षा के आगे जीवन में सफल पदार्पण की योजना बना पायेगा।
यह पोर्टफोलियो स्कूल स्तर पर तैयार किया जाता है, जो शिक्षा मंत्रालय के विशिष्ट मानकों के अनुरूप होता है। विद्यार्थी इस कसौटी और मानक का अपनी योजना, संकलन और प्रस्तुतीकरण के साक्ष्य तथा आत्म आंकलन (Self assessing) के लिए निर्देशक के रूप में प्रयोग करते हैं ।
पोर्टफोलियो के तीन मुख्य घटक (Components) होते हैं, जो निम्न प्रकार हैं—
( 1 ) मुख्य पोर्टफोलियो (Portfolio Core) — 30 प्रतिशत विद्यार्थियों को निम्नांकित छ: पोर्टफोलियो संगठन रूप से पूर्ण करने होते हैं— कला और डिजाइन (कला के प्रति स्तर, प्रदर्शन या डिजाइन कार्य), साम्प्रदायिक संलिप्तता और उत्तरदायित्व (सेवा कार्य में आदरपूर्वक और सहयोगात्मक रूप में हिस्सा लेना), शैक्षिक और जीवन की योजना तैयार करना (शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात् की योजना बनाना), कार्यशीलता का कौशल (30 घण्टे की ऐच्छिक (Voluntier) कार्य का अनुभव ), सूचना तकनीकी (Information Technology) सूचना तकनीक का कौशलपूर्वक प्रयोग करना, व्यक्तिगत स्वास्थ्य (50 घण्टे सामान्य या गहन शारीरिक क्रिया पूर्ण करना ) ।
( 2 ) पोर्टफोलियो चयन (Portfolio Choice 50%) नम्बर — विद्यार्थी उपर्युक्त क्षेत्रों का विस्तार करता है और अपनी उपलब्धि के अतिरिक्त साक्ष्यों का चयन करता  है|
( 3 ) पोर्टफोलियो प्रस्तुतीकरण (Protfolio Presentetion 20%) नम्बर—पोर्टफोलियो प्रक्रिया के अन्त में अधिगम का उत्सव मनाते हैं और प्रतिबिम्बित करते हैं ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *