प्रतिव्यक्ति आय और राष्ट्रीय आय में वया अंतर है ?
प्रतिव्यक्ति आय और राष्ट्रीय आय में वया अंतर है ?
उत्तर-राष्ट्रीय आय वास्तव में देश के अंदर पूरे वर्ष में उत्पादित शुद्ध उत्पत्ति को कहते हैं। राष्ट्रीय आय के अंतर्गत केवल उन्हीं सेवाओं को शामिल किया जाता है जिन्हें मुद्रा के रूप में आंका जाता है अथवा जिन्हें मुद्रा के रूप में भुगतान की प्राप्ति होती है। राष्ट्रीय आय की गणना अनेक प्रकार से की जाती है। चूंकि राष्ट्र के व्यक्तियों की आय उत्पादन के माध्यम से अथवा मौद्रिक आय के माध्यम से प्राप्त होता है, इसलिए इसकी गणना जब उत्पादन गणना विधि और व्यक्तियों के आय के आधार पर होती है तब इसे आय गणना विधि कहते हैं।
जब किसी देश के राष्ट्रीय आय को उसके कुल जनसंख्या से विभाजित करते हैं तो प्राप्त राशि प्रतिव्यक्ति आय कहलाती है। वर्तमान समय में भारत की प्रतिव्यक्ति आय 25,494 रुपये हैं; जबकि बिहार राज्य की प्रतिव्यक्ति आय कुल 6,610 रुपये ही हैं जो देश में सबसे कम है।