बाढ़ से बचाव के सुझावों को लिखें।
बाढ़ से बचाव के सुझावों को लिखें।
उत्तर-
(i) हाथों से स्ट्रैचर बनाना-इसे दो व्यक्ति एक-दूसरे की कलाई पकड़कर अस्थायी स्ट्रैचर बना लेते हैं।
(ii) ऊपरी कपड़ों द्वारा स्ट्रैचर बनाना—कमीज आदि का प्रयोग कर कपड़ों के दोनों तरफ डंडे डाल कर स्टैचर बनाकर घायल व्यक्ति को उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है।
(iii) तैरने के लिए पीपों का प्रयोग किया जाता है।
(iv) ट्यब में हवा भरकर भी तैरने के लिए प्रयोग होता है।
(v) केले के पेड़ के तनों का प्रयोग भी बचाव के लिए किया जाता है।