बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) अव्यय एवं वाच्य
बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) अव्यय एवं वाच्य
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. अव्यय के कितने भेद हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
2. मोहन तेजी से दौड़ता है’ इसमें क्रिया – विशेषण कौन है ?
(A) मोहन
(B) तेजी से
(C) दौड़ना
(D) इनमें से कोई नहीं
3. वाच्य के कितने भेद हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
4. जहाँ कर्त्ता की प्रधानता हो, वह कौन-सा वाच्य है ?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं
5. कर्मवाच्य किसे कहते हैं ?
(A) जहाँ कर्त्ता की प्रधानता हो
(B) जहाँ कर्म की प्रधानता हो
(C) जहाँ क्रिया की प्रधानता हो
(D) इनमें से कोई नहीं
6. जहाँ क्रिया की प्रधानता हो, उसे कौन-सा वाच्य कहते हैं ?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं
7. ‘हाय ! वह मर गया’ में ‘हाय’ कौन-सा अव्यय है ?
(A) सम्बन्धबोधक
(B) समुच्चयबोधक
(C) क्रिया – विशेषण
(D) विस्मयादिबोधक
8. ‘मैं बहुत थक गया हूँ’ इसमें परिमाणवाचक क्रिया – विशेषण कौन है ?
(A) बहुत
(B) थकना
(C) मैं
(D) इनमें से कोई नहीं
9. जो शब्द क्रिया की रीति या विधि से सम्बद्ध विशेषता का बोध करता है, वह क्रिया विशेषण हैं-
(A) कालवाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) रीतिवाचक
(D) प्रश्नवाचक
10. जो शब्द क्रिया के काल से सम्बद्ध विशेषता का बोध कराता है, वह क्रिया – विशेषण है-
(A) कालवाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) रीतिवाचक
(D) प्रश्नवाचक
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here