बिहार में कौन-कौन फसलें उगाई जाती हैं? किसी एक फसल के मुख्य. उत्पादनों की व्याख्या करें।

बिहार में कौन-कौन फसलें उगाई जाती हैं? किसी एक फसल के मुख्य. उत्पादनों की व्याख्या करें।

उत्तर- बिहार में मौसम के अनुसार चार प्रकार की फसलें उगायी जाती है-
(i) भदई,
(ii) अगहनी,
(iii) रबी एवं
(iv) गरमा।
भदई फसल – भदई फसल की खेती मई-जून में शुरू की जाती है और अगस्त-सितंबर में फसल की कटाई कर ली जाती है। इस फसल में मुख्यतः भदई धान, ज्वार, बाजरा, मकई के अतिरिक्त जूट और सब्जी की खेती की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *