भारत में कोयला का कुल भंडार कितना है? कोयला का वार्षिक उत्पादन क्या है ? इसके दो महत्त्वपूर्ण उत्पादक क्षेत्रों का विवरण दें तथा दो उपयोग बताएँ।
भारत में कोयला का कुल भंडार कितना है? कोयला का वार्षिक उत्पादन क्या है ? इसके दो महत्त्वपूर्ण उत्पादक क्षेत्रों का विवरण दें तथा दो उपयोग बताएँ।
उत्तर ⇒ भारतीय भू-गर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भारत में कोयला का . भंडार 264.45 अरब टन है। इनमें 98% कोयला का भंडार प्राचीन गोंडवाना काल
का है और 2% टर्शियरी काल का। गोंडवाना काल का भंडार झारखंड, पश्चिमा बंगाल, उड़ीसा; आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की गोंडवाना चट्टानों में मिलती है और टर्शियरी काल का भंडार असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड तथा जम्मू-कश्मीर की टर्शियरी काल की चट्टानों में पाया जाता है।
वर्तमान समय में भारत में 45.6 करोड़ टन वार्षिक कोयले का उत्पादन किया जा रहा है। भारत में दामोदर घाटी के रानीगंज, झरिया, गिरिडीह, बोकारो, कर्णपुरा स कोयले का उत्पादन किया जा रहा है। यहाँ भारत का आधे से अधिक कोयला निकाला जाता है। यहाँ उच्च काट का कोयला प्राप्त होता है। कोयले का दूसरा मुख्य उत्पादक क्षेत्र मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उडीसा राज्यों में है। ये पहाडी और दुर्गम क्षेत्र है। यहाँ मध्यप्रद में सिंगरौली, छत्तीसगढ़ में कोरबा, उड़ीसा में तालचर उत्पादन के लिए प्रमुख है।
कोयले का उपयोग- कोयले का सबसे अधिक उपयोग ताप विद्युत् उत्पा में किया जाता है और कोयले का दूसरा बड़ा उपयोग लौह इस्पात उद्योग में होता है।