भारत में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सड़कों का विस्तत विवरण दें।

भारत में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सड़कों का विस्तत विवरण दें।

उत्तर-भारत में पाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के सडकों का ब्योरा इस प्रकार है –

(i).राष्ट्रीय राजमार्ग- यह देश के विभिन्न राज्यों को आपस में जोड़ने का काम करता है। इस दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 देश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है। यह 2,369 किमी० की लम्बाई में वाराणसी, जबलपुर, नागपुर, हैदराबाद, बंगलूरू एवं मदुरै होते कन्याकुमारी तक जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग की देख-रेख | का दायित्व केंद्र सरकार पर है। देश भर में 228 राष्ट्रीय राजमार्ग 79,116 किमी० क्षेत्र में फैले हुए हैं।

(ii) राज्य राजमार्ग- यह राजमार्ग राज्यों की राजधानियों को विभिन्न जिला । मुख्यालयों को जोड़ने का काम करती हैं। इसके निर्माण एवं देख-रेख का दायित्व । राज्य सरकारों पर है। ये सभी राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े होते हैं। कुल ल० . 1 24.65.877 कि०मी० है।

(ii) जिला सड़कें – जिला सड़कें राज्यों के विभिन्न जिला मुख्यालयों एवं । शहरों को जोड़ने का काम करती हैं। देश के कुल सड़कों का 14% जिला सड़कें । हैं। इनका देख-रेख व निर्माण की जिम्मेवारी राज्य सरकार का है। क्षेत्रीय विकास में इनका अधिक महत्त्व है।
(iv) ग्रामीण सड़कें –ये सड़कें विभिन्न गाँवों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करती है। देश के कुल सड़कों में इनका हिस्सा 14% है। क्षेत्रीय विकास में इन सड़कों की अहम भूमिका होती है। इनके निर्माण एवं देख-रेख की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *