मकई (उत्पादन) हेतु मुख्य भौगोलिक दशाओं का वर्णन करें।
मकई (उत्पादन) हेतु मुख्य भौगोलिक दशाओं का वर्णन करें।
उत्तर-मकई एक मोटा अनाज है जो मनुष्य के भोजन एवं पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग होता है। इसके उत्पादन के लिए निम्नलिखित भौगोलिक दशाओं की आवश्यकता है-
(i) तापमान- 21 से 27° C तक।
(ii) वर्षा- 75 सेंटीमीटर।
(iii) मिट्टी- जलोढ़ इन सबके अलावा कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होती है।