माध्यमिक स्तर पर भाषा शिक्षण के क्या उद्देश्य होने चाहिए ?
माध्यमिक स्तर पर भाषा शिक्षण के क्या उद्देश्य होने चाहिए ?
उत्तर— माध्यमिक स्तर पर भाषा शिक्षण के उद्देश्य निम्न हैं–
(1) छात्रों के विचारों को क्रमशः क्रमबद्ध रूप से विकसित करना प्राथमिक स्तर के शिक्षण का उद्देश्य है।
(2) छात्रों को इस प्रकार की क्षमता से युक्त करें कि वे निर्धारित ज्ञान का सस्वर वाचन कर सकें ।
(3) छात्रों के उच्चारण को शुद्ध बनाना जिससे वे पाठ्यक्रम के स्तर की भाषा को भली-भाँति बोल सकें ।
(4) छात्रों को इस योग्यता तक पहुँचाना कि वे निर्धारित पाठ्यक्रम की शब्दावली व समकक्ष स्तर की शब्दावली को समझ सकें ।
(5) छात्रों को इस प्रकार से तैयार करना चाहिए कि उनसे जो प्रश्न ( उनके स्तर का) पूछा जाये, उसका उत्तर अपने शब्दों में दे सकें ।
(6) छात्रों के शब्द – भण्डार में क्रमशः वृद्धि करना । बालकों में ऐसी क्षमता भी लाई जायें कि वे छोटे-छोटे वाक्य का वाक्यांश बना लें ।
(7) छात्रों को इस प्रकार क्षमताशील बनाना चाहिए कि वे मौनवाचन करके तथ्यों को याद या सहज ग्राह्य कर लें ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here