मॉडल सॉल्व्ड पेपर-1
मॉडल सॉल्व्ड पेपर-1
1. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं ?
(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मेहरगढ़
(d) मुंडिगाक
2. ऋग्वैदिक काल में निष्क किस अंग का आभूषण था?
(a) कान का
(b) गला का
(c) बाहु का
(d) कलाई का
3. उत्तर वैदिक काल में निम्नलिखित में से किनको आर्य संस्कृति का धुर समझा जाता था?
(a) अंग, मगध
(b) कोसल, विदेह
(c) कुरु, पंचाल
(d) मत्स्य, शूरसेन
4. निम्नलिखित में से किस देवता को कला में हल लिए प्रदर्शित किया गया है ?
(a) कृष्ण
(b) बलराम
(c) कार्तिकेय
(d) मैत्रेय
5. लुम्बिनी गौतम बुद्ध का जन्म स्थान था, इसका समर्थन किसके एक अभिलेख से होता है ?
(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) हर्ष
(d) धर्मपाल
6. निम्नलिखित में से किसने गिरनार क्षेत्र में जल संसाधन व्यवस्था के लिए सर्वप्रथम पहल की ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) रुद्रदामन्
(d) स्कन्दगुप्त
7. निम्नलिखित में से किस गुप्त राजा का एक अन्य नाम देवगुप्त था ?
(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त
(c) कुमारगुप्त
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. एलीफैंटा के प्राचीन स्मारक प्रायः हैं
1. बौद्ध
2. जैन
3. शैव
4. वैष्णव
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1 एवं 3
9. ‘मात्र एक मुट्ठी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता।” इस कथन को आप किस मध्यकालीन शासक से सम्बद्ध करेंगे ?
(a) अलाउद्दीन खलजी
(b) मोहम्मद तुगलक
(c) शेरशाह
(d) औरंगजेब
10. जहाँगीर ने टॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था ?
(a) आगरा
(b) अजमेर
(c) दिल्ली
(d) फतेहपुर सीकरी
11. निम्नलिखित में से कौन से एक संगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी ?
(a) सितार
(b) पखावज
(c) वीणा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) अकबर का मकबरा – सिकन्दरा
(b) जहाँगीर का मकबरा – सहदरा
(c) शेख सलीम चिश्ती का मकबरा – फतेहपुर सीकरी
(d) शेखर निजामुद्दीन औलिया का मकबरा – अजमेर
13. किसके समय में मराठा राजा नाचीज हो गया और पेशवा वास्तविक शासक?
(a) बालाजी विश्वनाथ
(b) बाजीराव 1
(c) बालाजी राव
(d) माधव राव 1
14. व्यापार के लिए भारत आने वाले योरोपीय लोगों में प्रथम कौन थे?
(a) डच
(b) अंग्रेज
(c) फ्रांसीसी
(d) पुर्तगाली
15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक कहाँ हुई थी ?
(a) बम्बई
(b) पूना
(c) मद्रास
(d) कलकत्ता
16. 1880 के दशक में ‘इण्डियन मिरर’ अखबार का प्रकाशन कहाँ से होता था ?
(a) बम्बई
(b) कलकत्ता
(c) मद्रास
(d) पाण्डेिचरी
17. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी द्वारा स्थापित उस संगठन का नाम बतलाइए, जिसका 1886 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस में विलय हो गया :
(a) ईस्ट इण्डिया एसोसियेशन
(b) लन्दन इण्डिया सोसायटी
(c) इण्डियन एसोसियेशन
(d) इण्डियन नेशनल कान्फ्रेन्स
18. निम्नलिखित में से किसने वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट का प्रवर्तन किया?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स
19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत अधिवेशन 1907 का अध्यक्ष कौन था ?
(a) आर. बी. घोष
(b) बी. जी. तिलक
(c) एनी बेसेंट
(d) जी. के. गोखले
20. लंदन में इण्डियन होमरूल सोसायटी को निम्नलिखित में से किसने चलाया था ?
(a) एनी बेसेंट
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(d) मोहनदास करमचन्द गाँधी
21. महात्मा गांधी के चम्पारन सत्याग्रह का किसने विरोध किया था ?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) एन. जी. रंगा
(c) राजकुमार शुक्ल
(d) राजेन्द्र प्रसाद
22. गदर पत्र का प्रथम अंक निम्नलिखित में से किस भाषा में प्रकाशित हुआ ?
(a) उर्दू
(b) हिन्दी
(c) अंग्रेजी
(d) मराठी
23. पीर पंजाल श्रेणी पाई जाती है –
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) पंजाब में
(d) उत्तराखंड में
24. निम्नलिखित नदियों में कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
(a) अलकनंदा
(b) कोसी
(c) चम्बल
(d) गोदावरी
25. संकोश नदी सीमा बनाती है
(a) बिहार एवं पश्चिम बंगाल के बीच
(b) असम एवं अरुणाचल प्रदेश के बीच
(c) असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच
(d) बिहार एवं झारखण्ड के बीच
26. सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं ?
(a) उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पतझड़ी वन
(b) उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वन
(c) उष्ण कटिबन्धीय कंटीले वन
(d) पर्वतीय वन
27. ‘तुलबुल’ परियोजना निम्नांकित किस नदी पर स्थित है ?
(a) चिनाब
(b) रावी
(c) ब्याज
(d) झेलम
28. निम्नलिखित में से कौन सोन नदी का वास्तविक स्त्रोत है ?
(a) शहडोल जिले में अमरकंटक
(b) शहडोल जिले में सोनमुड़ा
(c) बिलासपुर जिले में सोन बच्छरवार
(d) मंडला पठार
29. भारत में रबर उद्योग स्थित है –
(a) पंजिम में
(b) बैंगलोर में
(c) पुड्डुचेरी में
(d) औरंगाबाद
30. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है
(a) विशाखापट्नम में
(b) मुंबई में
(c) ट्यूटीकोरीन में
(d) कांडला में
31. संसार के किस देश में संरक्षित भूमि का सर्वोत्तम तंत्र है?
(a) चीन
(b) कोस्टा रिका
(c) भारत
(d) स्विट्जरलैंड
32. निम्नलिखित देशों में से किन्हें “स्वर्णिम अर्धचन्द्र ” में सम्मिलित किया जाता है ?
1. अफगानिस्तान
2. ईरान
3. इराक
4. पाकिस्तान
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) 1 एवं 2
(b) 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 4
33. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(a) किम्बरले – हीरा
(b) विटवाटर्सरैंड – सोना
(c) कैटंगा- ताँबा
(d) सार – लौह अयस्क
34. भूमध्य रेखा गुजरती है
(a) मध्य अफ्रीका गणराज्य से होकर
(b) कीनिया से होकर
(c) सारावाक से होकर
(d) वेनेजुएला से होकर
35. निम्नलिखित में से कौन सक्रिय ज्वालामुखी है ?
1. अंकारागुआ
2. कोटोपैक्सी
3. एटना
4. फ्यूजीयामा
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1 एवं 2
(b) 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 2, 3 एवं 4
36. निम्नलिखित में से कौन सा युग्मं सही सुमेलित नहीं है?
(a) घाना – अकरा
(b) केन्या – नैरोबी
(c) नाम्बिया – विंडहुक
(d) नाइजीरिया – रबात
37. निम्नलिखित जलडमरूमध्यों में से किस जलडमरूमध्य से एक सुरंग यूनाइटेड किंगडम तथा फ्रांस को जोड़ती है ?
(a) डेविस स्ट्रेट
(b) डेनमार्क स्ट्रेट
(c) स्ट्रेट ऑफ डोवर
(d) स्ट्रेट ऑफ जिब्राल्टर
38. निम्नलिखित में से किस महासागर के तटीय क्षेत्र को ‘ज्वाला परिधि’ कहते हैं ?
(a) अंध महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
39. अलेग्जेण्ड्यिा समुद्रपत्तन है
(a) मिस्र का
(b) इजराइल का
(c) जोर्डन का
(d) लीबिया का
40. निम्नांकित किस देश समूह में मक्का मुख्य भोजन के रूप में प्रयोग में आता है ?
(a) पश्चिमी यूरोप
(b) रूस
(c) मध्य अफ्रीका
(d) दक्षिण-पूर्व एशिया
41. भारत की जनगणना द्वारा निम्नलिखित में से किस वर्ग के नगर लघु नगरों की श्रेणी में सम्मिलित किए जाते हैं ?
(a) वर्ग VI
(b) वर्ग V और VI
(c) वर्ग IV, V और VI
(d) वर्ग III, IV, V और VI
42. भारत में सर्वाधिक नगर जिनमें मलिन बस्तियाँ प्रतिवेदित हैं, पाये जाते हैं
(a) आन्ध्र प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) तमिलनाडु में
(d) उत्तर प्रदेश में
43. भारत में प्रथम नियमित जनगणना किस वर्ष की गई?
(a) 1921
(b) 1881
(c) 1911
(d) 1931
44. किन कारकों ने उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत में चीनी उद्योगों के स्थानिक स्थानान्तरण में सहायता की ?
1. गन्ने का प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन
2. गन्ने में शर्करा का अधिक होना
3. पेराई का अधिक लम्बा मौसम
4. सस्ता श्रम
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 2, 3 एवं 4
45. निम्नलिखित में से कौन फसलें अधिकांशतः हिमूलक कृषि के अन्तर्गत पैदा की जाती हैं?
(a) मोटे अनाज तथा चावलं
(b) कपास तथा तम्बाकू
(c) चाय तथा कहवा
(d) सब्जियाँ तथा फल
46. सहकारी इकाइयों की दशा में किस क्षेत्र को विकास की ऊँची दर प्राप्त हुई ?
(a) चीनी
(b) सूती वस्त्र
(c) जूट
(d) सीमेंट
47. किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली है ?
(a) आई.डी.बी. आई. बैंक
(b) एच.डी.एफ.सी. बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
48. मिश्रित अर्थव्यवस्था का आशय है
(a) लघु एवं बृहद् उद्योगों का सह-अस्तित्व |
(b) सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व ।
(c) धनी एवं निर्धन का सह-अस्तित्व।
(d) अर्थव्यवस्था में कृषि एवं उद्योग दोनों का संवर्धन ।
49. अदृश्य निर्यात का अर्थ है-
(a) सेवाओं का निर्यात
(b) प्रतिबन्धित सामान का निर्यात
(c) अलिखित सामान का निर्यात
(d) तस्करी सामान का निर्यात
50. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय है
(a) दोहा में
(b) जेनेवा में
(c) रोम में
(d) न्यूयार्क में
51. निम्नांकित में से कौन सा देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है ?
(a) जापान
(b) मलेशिया
(c) भारत
(d) चीन
52. एक फसल प्रणाली, जिसके अन्तर्गत फसलों का रोपण किए गए पेड़ों की कतारों के बीच के स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है
(a) रिले क्रॉपिंग
(b) मिलवाँ खेती
(c) अन्तः फसली
(d) ऐले क्रॉपिंग
53. जिप्सम की अधिक मात्रा आवश्यक होती है
(a) धान की फसल में
(b) बरसीम की फसल में
(c) गेहूँ की फसल में
(d) मूँगफली की फसल में
54. अरहर का जन्मस्थान है
(a) अमेरिका
(b) भारतवर्ष
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) मिस्त्र
55. भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक है
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
56. ‘वरुणा’ प्रजाति है
(a) सरसों की
(b) अलसी की
(c) सूरजमुखी की
(d) तिल की
57. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए : कथन (A) : भारत में पश्चिम बंगाल मछली का सबसे बड़ा उत्पादक है। कारण (R) : पश्चिम बंगाल के सागर तट के किनारे मत्स्य उद्योग सुविकसित है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) हैं।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है ।
58. भारत में चावल की खेती के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है
(a) आन्ध्र प्रदेश में
(b) उड़ीसा में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) पश्चिम बंगाल में
59. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) सिमलीपाल – असम
(b) नोकरेक – मेघालय
(c) दिहांग दिबांग – सिक्किम
(d) अगस्त्यमलाई – huकर्नाटक
60. ‘ब्ल्यू मून’ परिघटना होती है जब’ –
(a) एक ही माह में दो पूर्णिमा हों
(b) एक ही कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमाएँ ह
(c) एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमाएँ हो
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
61. भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा ?
(a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
(b) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन
(c) 3 वर्ष 4 माह 14 दिन
(d) 3 वर्ष 11 माह 5 दिन
62. संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ निम्न में से किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. सी.डी. देशमुख
63. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग अधिनियम 1993 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन एक इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है ?
(a) उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
(b) उच्च न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
(c) केवल भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(d) केवल उच्च न्यायालय का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
64. “राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त एक ऐसा चेक जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है” किसने कहा था ?
(a) बी. आर अम्बेडकर ने
(b) के. एम. मुंशी ने
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(d) के.टी. सेठ ने
65. निम्न में से कौन सी एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
(a) मानवाधिकार आयोग
(b) राज्य का वित्त आयोग
(c) लोक सभा सचिवालय
(d) केन्द्र का वित्त आयोग
66. निम्नलिखित में से कौन सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
(a) राष्ट्रगान का सम्मान करना
(b) राष्ट्रीय सम्पत्ति का बचाव करना
(c) राष्ट्रीय महत्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना
(d) प्राकृतिक वातावरण का संरक्षण और सुधार करना
67. “वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है, परन्तु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता ” – यह उक्ति में से किस पर लागू होती है ?
(a) लोक सभा का अध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) भारत का मुख्य न्यायाधीश
68. उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने सम्बन्धी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है-
(a) संसद के किसी भी सदन में
(b) राज्य सभा में
(c) लोक सभा में
(d) उपरोक्त में से किसी में नहीं
69. निम्न में से भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का अधिकार किसे है ?
(a) संसद के दोनों सदनों को
(b) लोक सभा को
(c) राज्य सभा को
(d) लोक सभा के स्पीकर को
70. संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबन्ध कर सकता है
(a) अनुच्छेद 160 में
(b) अनुच्छेद 162 में
(c) अनुच्छेद 165 में
(d) अनुच्छेद 310 में
71. निम्न में से कौन सा संवैधानिक विशेषाधिकार राष्ट्रपति का नहीं है ?
(a) साधारण बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना
(b) वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटना
(c) लोक सभा को भंग करना
(d) प्रधानमंत्री की नियुक्ति करना
72. निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति आपातकाल घोषित कर सकता है?
1. बाह्य आक्रमण
2. आन्तरिक अशान्ति
3. राज्यों में संवैधानिक तन्त्र की विफलता
4. आर्थिक संकट
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2 और 4
73. लोक सभा में “शून्यकाल” की अवधि अधिक से अधिक कितनी हो सकती है ?
(a) 30 मिनट
(b) एक घंटा
(c) अनिश्चितकाल के लिए
(d) दो घंटे
74. निम्न में से किसको भंग नहीं किया जा सकता परन्तु समाप्त किया जा सकता है?
(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) राज्य विधान सभाएँ
(d) राज्य विधान परिषदें
75. निम्न उच्च न्यायालयों में से किस उच्च न्यायालय की सबसे अधिक “बेंच” हैं?
(a) कोलकाता उच्च न्यायालय
(b) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
(c) बम्बई उच्च न्यायालय
(d) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
76. जब सर्वोच्च न्यायालय किसी व्यक्ति अथवा संस्था को उसके दायित्व के निर्वहन हेतु लेख जारी करता है तो उसे कहते हैं
(a) उत्प्रेषण लेख
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
77. निम्न में से कौन सा राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य क्षेत्राधिकार नहीं है ?
(a) परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार
(b) प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार
(c) निरीक्षण का क्षेत्राधिकार
(d) अपीलीय क्षेत्राधिकार
78. लोक सभा और राज्य विधान सभाओं के चुनावों में मतदान करने वालों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष कर दी गई –
(a) संविधान के 44वें संशोधन द्वारा
(b) संविधान के 52वें संशोधन द्वारा
(c) संविधान के 61वें संशोधन द्वारा
(d) संविधान के 72वें संशोधन द्वारा है?
79. निम्न विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है ?
(a) साधारण विधेयक
(b) धन विधेयक
(c) वित्त विधेयक
(d) संविधान संशोधन विधेयक
80. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित है ?
(a) संविधान का दूसरा भाग : मौलिक अधिकार
(b) संविधान का तीसरा भाग : नागरिकता
(c) संविधान का चौथा (ए) भाग : मौलिक कर्त्तव्य
(d) संविधान का पाँचवाँ भाग : राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
81. ‘स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र’ उसे कहते हैं जहाँ
(a) बिना नियंत्रण के व्यापार होता है
(b) कोई उद्यमी अपने उद्योग प्रारम्भ करने के लिए स्वतंत्र है
(c) उद्यमियों को अव-संरचनात्मक (इन्फ्रास्ट्रक्चरल) सुविधाएँ सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है।
(d) उद्योग उत्पादन शुल्क से मुक्त है तथा वे निर्यात के लिए उत्पादन करते हैं।
82. जेट इंजन तथा एक रॉकेट के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. एक जेट इंजन अपनी ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु आस-पास की हवा प्रयुक्त करता है और इसलिए अन्तरिक्ष में गति के लिए उपयुक्त नहीं है।
2. एक रॉकेट गैस के रूप में ईंधन के लिए अपने साथ ऑक्सीजन ले जाता है।
> उक्त कथनों में से कौन सही है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) 1 और 2 दोनों में से कोई नहीं
83. निम्न में से किसके द्वारा अधिक गम्भीर ज्वालक पैदा होता है?
(a) उबलता हुआ पानी
(b) भाप
(c) गर्म हवा
(d) सूर्य की किरणें
84. म्यूज़िक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को
(a) ध्वनि को बढ़ाना चाहिए
(b) ध्वनि प्रेषित करना चाहिए
(c) ध्वनि को परावर्तित करना चाहिए
(d) ध्वनि को अवशोषण करना चाहिए
85. “हेवी वॉटर” (न्यूक्लियर विज्ञान) में
(a) अधिक सम्मिश्रित हवा होती है
(b) हाइड्रोजन के स्थान पर ड्यूटेरियम(deuterium) होता है
(c) अधिक घुले हुए खनिज और लवण होते
(d) जैविक अशुद्धताएँ होती हैं
86. एक युक्ति जो इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है, वह है
(a) डाइनमो
(b) जेनरेटर
(c) इन्डक्शन कॉयल ( प्रेरण कुन्डली )
(d) मोटर
87. नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए घटती जाती है। यह प्रपंच (फिनामिनॉन) उदाहरण है
(a) रमन प्रभाव का
(b) जूल – थॉमसन प्रभाव का
(c) कॉम्पटन प्रभाव का
(d) डॉप्लर प्रभाव का
88. स्पष्ट रूप से प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मंध्य कम से कम दूरी जो होनी चाहिए, है
(a) 165 फीट
(b) 165 मीटर
(c) 16.5
(d) 16.5 मीटर
89. सड़कों पर काम करने निकला ‘कहड़वाला’ बर्तनों को चमकदार रूप देने हेतु एक चमकदार चाँदी समान तत्त्व का प्रयोग रगड़ने हेतु करता है। यह तत्त्व किसका बना हुआ होता है ?
(a) जस्ता
(b) टिन
(c) सीसा
(d) एल्यूमीनियम
90. अम्ल वर्षा, निम्न द्वारा वायु प्रदूषण के कारण होती है
(a) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाई ऑक्साइड
91. निम्न में से कौन सा आर. डी. एक्स (RDX) का दूसरा नाम है ?
(a) सियानोहाइड्रिन
(b) डेक्सट्रैन
(c) साइक्लोनाइट
(d) साइक्लोहेक्सेन
92. जल की अधिकतम मात्रा जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है, वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते हैं-
(a) भ्रणीय जोन से
(b) बढ़त बिन्दु से
(c) दीर्घीकरण जोन से
(d) जड़ों के बालों से
93. निम्न में से कौन हरित गृह गैस नहीं है?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) सल्फर डाईऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) उपर्युक्त सभी
94. वामपंथी विचारधारा के एम. एन. राय ने 1940 ई. में ‘रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी’ की स्थापना कहाँ की ?
(a) रामगढ़ में
(b) राँची में
(c) जमशेदपुर में
(d) सिंहभूम में
95. झारखण्ड प्रदेश के कहाँ स्थित जंगलों के बारे में कहा जाता है कि यहाँ पहले ‘सफेद हाथी’ पाए जाते थे?
(a) पलामू
(b) राँची
(c) सिंहभमू
(d) हजारीबाग
96. राजमहल पहाड़ियों में स्थितं ‘दामीन – ए- कोह’ (Damin – 1 – Koh) किस जनजाति वर्ग का निवास है?
(a) संथाल
(b) असुर
(c) बिरहारे
(d) हो
97. हलधर कृषक (स्थायी कृषक ) समूह के अन्तर्गत निम्न में से कौन-कौन सी जनजातियाँ शामिल हैं?
(a) संथाल
(b) मुंडा व उरांव
(c) हो
(d) उपर्युक्त सभी
98. पलामू पर रक्सेलों का काफी लम्बे समय तक शासन रहा। रक्सेल किसके द्वारा अपदस्थ किए गए?
(a) चेरो
(b) खरवार
(c) गोंड
(d) इनमें से कोई नहीं
99. हजारीबाग स्थित संत कोलंबस कॉलेज में किस क्रांतिकारी छात्र को ‘हजारीबाग का जतिन बाघा’ कहा जाता था?
(a) अविनाश चंद्र बनर्जी
(b) रामविनोद सिंह
(c) इंदू भूषण राय
(d) निर्मल चंद्र बनर्जी
100. झारखण्ड का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(a) 5.3%
(b) 3.5%
(c) 2.42%
(d) 4.52%
व्याख्या सहित उत्तर
1. (c) भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम | साक्ष्य नवपाषाणकालीन प्राचीन बस्ती पाकिस्तान में स्थित बलूचिस्तान प्रान्त में मेहरगढ़ से प्राप्त हुए हैं। ज्ञातव्य है कि गंगाघाटी में धान की खेती का प्राचीनतम (प्रमाण) लहुरादेव से मिला है।
2. (b) ऋग्वैदिक काल में हिरण्य और सुवर्ण शब्द सोने के लिए प्रयोग किया जाता है। निष्क सोने का एक आभूषण होता था। यह गले में पहना जाता था।
3. (c) भारतीय इतिहास में उस काल को जिसमें सामवेद, यजुर्वेद एवं अथर्ववेद तथा ब्राह्मण ग्रन्थों, आरण्यकों एवं उपनिषदों की रचना हुई, को उत्तर वैदिक काल कहा जाता है। उत्तर वैदिक के अन्तिम दौर में 600 ई.पू. के आसपास आर्य लोग कोसल, विदेह एवं अंग राज्य से परिचित थे। मगध व अंग आर्य क्षेत्र के बाहर थे । पुरु एवं भरत मिलकर कुरु और तुर्वश एवं क्रिवि मिलकर पंचाल कहलाए।
4. (b) बलराम को कला में हल लिए प्रदर्शित किया गया है। ज्ञातव्य है कि भगवान विष्णु के दस अवतारों में बलराम भी हैं।
5. (a) बौद्ध धर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था। मौर्य सम्राट अशोक के अभिलेख से भी इसकी पुष्टि होती है कि गौतम बुद्ध का जन्म स्थल लुम्बिनी था।
6. (a) गिरनार लेख (गुजरात/सौराष्ट्र) में जल संसाधन व्यवस्था के लिए सर्वप्रथम पहल चन्द्रगुप्त मौर्य (मौर्य वंश का संस्थापक) ने की थी।
7. (b) गुप्त राजा चन्द्रगुप्त द्वितीय (380-412 ई.) के अन्य नाम देवगुप्त, देवराज, देवश्री आदि मिलते हैं। चन्द्रगुप्त द्वितीय के समय में गुप्त साम्राज्य अपने उत्कर्ष की चोटी पर पहुँचा। उसने वैवाहिक सम्बन्ध और विजय दोनों तरह से साम्राज्य की सीमा का विस्तार किया। चन्द्रगुप्त द्वितीय ने विक्रमांक, परम्भागवत की उपाधियाँ धारण की थी।
8. एलीफैंटा का वास्तविक नाम धारानगरी है। इन्हें यह नाम पुर्तगालियों द्वारा यहाँ पर बने पत्थर के हाथी के कारण दिया गया था। यहाँ पर हिन्दू धर्म (शैव) का विषय लिया गया है। यहाँ पर मन्दिर पहाड़ियों को काट कर बनाया गया है। यहाँ पर नौ बड़ा प्रतिमाएं हैं जो भगवान शंकर के विभिन्न रूपों तथा क्रियाओं को दिखाती हैं। इनमें भगवान शिव की ‘त्रिमूर्ति’ प्रतिमा सबसे आकर्षक है। यह 23 या 24 फीट लम्बी तथा 17 फीट ऊँची है। इस मूर्ति में भगवान शंकर के तीन रूपों का चित्रण किया गया है।
9. (c) शेरशाह सूरी (1540-1545 ई.). मारवाड़ के युद्ध में राजपूतों के शौर्य से इतना प्रभावित हुआ कि उसने कहा- “मैं मुट्ठी भर बाजरे के लिए लगभग हिन्दुस्तान का साम्राज्य खो चुका था ।”
10. (b) सर टॉमस रो (ब्रिटिश सम्राट द्वारा नियुक्ति) 1615 से 1619 तक भारत में रहा। टॉमस रो 14 जनवरी, 1616 को अजमेर में जहाँगीर से पहली बार मिला। बाद में वह जहाँगीर के साथ मांडू, अहमदाबाद भी गया। 1619 में वह जहांगीर का यह फ़रमान लेकर इंग्लैण्ड लौटा कि मुगल दरबार में अंग्रेजों का इसी प्रकार स्वागत होगा । वह विवरण ‘हुकलुगत सोसायटी’ द्वारा प्रकाशित किया गया। |
11. (c) औरंगजेब ने संगीत को इस्लाम विरोधी मानकर पाबन्दी लगा दी थी परन्तु उसी के काल में फारसी भाषा में भारतीय शास्त्रीय संगीत पर सर्वाधिक पुस्तकें लिखी गई थीं। औरंगजेब संगीत विरोधी होने पर भी स्वयं एक कुशल वीणावादक था। उसी के काल में फकीरुल्लाह ने मानकुतूहल का अनुवाद रागदर्पण नाम से करके औरंगजेब को अर्पित किया
था।
12. (d) शेख निजामुद्दीन औलिया का वास्तविक नाम मु. बिन अहमद बिन दानियल अल बुखारी था। इनका जन्म बदायूँ में 1236 में हुआ था। 1325 में शेख निजामुद्दीन औलिया की मृत्यु हुई। इन्हें गियासपुर (दिल्ली) में दफनाया गया। इनके शिष्यों में अमीर खुसरो और अमीर हसन देहलवी प्रमुख थे।
13. (c) बालाजी बाजीराव (1740-1761 ई. नाना साहब के नाम से भी प्रसिद्ध था) के समय में मराठा राजा नाममात्र का हो गया तथा वास्तविक शक्ति पेशवा के हाथों में (वास्तविक शासक) आ गई। ज्ञातव्य है कि 1750 में संगोला की सन्धि के द्वारा मराठा छत्रपति केवल नाममात्र के राजा रह गए। मराठा संगठन का वास्तविक नेता पेशवा (वंशानुगत) बन गया तथा मराठा राजनीति का केन्द्र अब पूना हो गया।
14. (d) भारत में व्यापार के लिए पहले पुर्तगाली (1498), इसके बाद डच (1602), इसके बाद अंग्रेज (1599), इसके बाद डेन ( 1616 ), इसके बाद फ्रांसीसी (1664) आए। ज्ञातव्य है कि भारत में पुर्तगाली सबसे पहले आये (1498) तथा सबसे बाद में गए (1961 ई.)।
15. (a) ए. ओ. ह्यूमं ने 1884 में भारतीय राष्ट्रीय संघ की स्थापना की थी, जिसका प्रथम अधिवेशन व्योमेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में 28 दि. 1885 को बम्बई स्थित गोकुलदास तेजपाल संस्कृत विद्यालय में आयोजित किया गया था। इसी सम्मेलन में दादाभाई नौरोजी के सुझाव पर भारतीय राष्ट्रीय संघ का नाम बदलकर ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ रख दिया गया। इस अधिवेशन में कुल 72 सदस्यों ने भाग लिया था।
16. (b) इण्डियन मिरर का प्रकाशन 1861 में देवेन्द्र नाथ टैगोर, मनमोहन घोष आदि ने कलकत्ता से किया था। इसका प्रकाशन अंग्रेजी भाषा में किया गया था।
17. (d) 1883 में कलकत्ता में इण्डियन एसोसिएशन ने इण्डियन नेशनल कांफ्रेन्स नामक एक अन्य अखिल भारतीय संगठन का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसका दूसरा सम्मेलन 1885 में कलकत्ता में हुआ। इण्डियन नेशनल कान्फ्रेस को सुरेन्द्र बनर्जी की सलाह पर 1886 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विलय कर दिया गया।
18. (a) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट, 1878 का प्रवर्तन लार्ड लिटन ने किया था। देशी भाषा के समाचार पत्रों की स्वाधीनता पर यह एक्ट एक बहुत बड़ा आघात था। इस एक्ट द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को यह अधिकार मिला था कि वह किसी भी भारतीय भाषा के समाचार पत्र से Bond Paper पर हस्ताक्षर करवा ले कि वह कोई भी ऐसी सामग्री नहीं छापेगा जो सरकार विरोधी हो। कानून का विरोध करने वाले मुद्रणालयों की जमानत को मजिस्ट्रेट रद्द कर सकता था।
19. (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत अधिवेशन (ताप्ती नदी के किनारे, 26 दि. 1907 को) की अध्यक्षता राम बिहारी घोष ने की थी। इसी अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन (उदारवादियों व उग्रवादियों के बीच) हुआ था।
20. (c) भारत से बाहर विदेशी धरती पर स्थापित सबसे पुरानी क्रान्तिकारी संस्था इण्डियन होमरुल सोसायटी थी, जिसकी स्थापना 1905 में श्यामजी कृष्ण वर्मा ने की थी। इस सोसायटी के प्रमुख सदस्यों में वी.डी. सावरकर, हरदयाल तथा मदनलाल धींगरा थे। सोसायटी की मुख्य उद्देश्य भारत के लिए ‘स्वशासन’ प्राप्त करना था। इस सोसायटी ने Indian Sociologist नामक पत्रिका का प्रकाशन किया तथा India House की स्थापना की।
21. (b) महात्मा गांधी के चम्पारन सत्याग्रह का विरोध एन.जी. रंगा ने किया था। ज्ञातव्य है कि चम्पारन (1917) के लिए गाँधीजी राजकुमार शुक्ल के आग्रह पर गए थे। चम्पारन सत्याग्रह के समय गांधी जी के साथ राजेन्द्र प्रसाद, ब्रज किशोर, महादेव देसाई, जे.वी. कृपलानी आदि थे। चम्पारन सत्याग्रह के दौरान गाँधीजी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर रवीन्द्रनाथ टैगोर ने उन्हें ‘महात्मा’ की उपाधि प्रदान की थी।
22. (a) गदर पार्टी की स्थापना लाला हरदयाल न 1913 में सैनफ्रासिस्कों (USA) में की। लाला हरदयाल तथा उनके साथियों ने गदर नामक अखबार निकाला। यह पहले गुरुमुखी व उर्दू में निकलता था, बाद में गुजराती और हिन्दी में भी निकाला गया।
23. (b) मध्य हिमालय की पीरपंजाल श्रेणी जम्मू-कश्मीर में पाई जाती है तथा अन्य कतिपय श्रेणियाँ, जैसे-धौलाधर श्रेणी- हिमाचल प्रदेश में; नाग-टिबाश्रेणी व महाभारत श्रेणी-नेपाल में; मसूरी श्रणी – कुमायूँ में पाई जाती है।
24. (c) चम्बल नदी अध्यारोपित नदी (Superimposed drainage) का उदाहरण है। ज्ञातव्य है कि चम्बल नदी का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश के इन्दौर जिले में महू के समीप जानपाव पहाड़ी (854 मी. ऊँचा) है। इस नदी की लम्बाई 1040 किमी. है।
25. (c) संकोश नदी असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच सीमा बनाती है।
26. (a) सागौन तथा साल उष्ण कटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन के उत्पाद हैं। जहाँ 100 से 200 से.मी. वर्षा होती है। उष्ण कटिबन्धीय शुष्क वन सर्वाधिक क्षेत्र में पाया जाता है।
27. (d) भारत ने कश्मीर में बुललर झील और सोपोर कस्बे के बीच नौ परिवहन की आवश्यकता को महसूस करते हुएं 1984 में तुलबुल नौ परिवहन परियोजना की शुरुआत की। इस परियोजना के अन्तर्गत बरमूला के निकट झेलम नदी पर स्थित बुलर झील पर बांध बनाने का प्रस्ताव है। पाकिस्तान ने इस योजना का विरोध करते हुए कहा है कि भारत झेलम नदी पर बाँध बनाकर जल का संग्रहण करेगा, जो सिन्धु जल सन्धि के प्रावधानों का उल्लंघन होगा।
28. (a) सोन नदी का उद्गम स्थल सतपुड़ा (शहडोल जिले) की पहाड़ियों में अमरकंटक के पठार से होता है। यह नदी उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर तथा सोनभद्र जिलों में बहती हुई बिहार राज्य में रामनगर के समीप गंगा नदी में मिल जाती है। ज्ञातव्य है कि लगभग 780 किमी. कुल लम्बाई वाली यह नदी हजारों वर्ष पूर्व पटना के समीप गंगा नदी में मिलती थी।
29. (a) भारत में रबर उद्योग पंजिम (पणजी) में स्थित है। ज्ञातव्य है कि भारत में सर्वाधिक रबर का उत्पादन कंरल राज्य में होता है।
30. (b)
31. (c) विश्व में भारत ही ऐसा देश है, जहाँ भूमि को कई श्रेणियों में बांटा गया है। इस प्रकार क्षेत्रफल की दृष्टि से संरक्षित भूमि सबसे अधिक भारत में ही है।
32. (c) अफगानिस्तान, ईरान, इराक को स्वर्णिम अर्धचन्द्र (Golden Crescent ) कहा जाता है तथा इथियोपिया, सोमालिया एवं जिबुती को अफ्रीकी हार्न (Horn of Affrica) का निर्माण करते हैं।
33. (d) किम्बल (द. अफ्रीका) में आभूषण में प्रयोग होने वाले हीरे एवं जायरे ( बकावंगा) में औद्योगिक हीरे का उत्पादन होता है। रैंड पहाड़ी या विटवाटर्स रैंड (द. अफ्रीका) स्वर्ण उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। जायरे के कटंगा क्षेत्र (किंशासा, कंबोवे, मुसोनाई, कामेतो आदि) ताँबा के लिए प्रसिद्ध है तथा सार क्षेत्र कोयला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।
34. (d) भूमध्य (Equator) रेखा कीनिया, कांगो, बेसिन, ब्राज़ील, कोलम्बिया, इक्वेडोर आदि से गुजरती मकर रेखा मेडागास्कर, मोजाम्बिक, द. अफ्रीका, बोत्सवाना, नामीबिया, ब्राजील, पराग्वे, चिली आदि से गुजरती है।
35. (d) कोटापैक्सी, एटना और फ्यूजीयामा सक्रिय ज्वालामुखी है, एटना भूमध्य सागर में सिसली के पूर्वी तट पर, कोटापैक्सी दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के इक्वेडोर में और जापान में फ्यूजीयामा अवस्थित
36. (d) नाइजीरिया की राजधानी अबुजा है; घाना की राजधानी अकरा है; केन्या की राजधानी नैरोबी है; जाम्बिया की राजधानी लुसाका है, नाम्बिया की राजधानी विन्डहॉक है। ज्ञातव्य है कि ये सभी देश अफ्रीकी महाद्वीप के हैं।
37. (c) डेनमार्क जलसन्धि (उ. अटलांटिक एवं आर्कटिक महासागर), इंग्लैण्ड-फ्रांस को जोड़ती है; डोवन जल सन्धि (इंग्लिश चैनल एवं उत्तरी सागर ) इंग्लैण्ड-फ्रांस को जोड़ती है; ठेविस जलसन्धि (बेफिन खाड़ी एवं अटलांटिक महासागर) ग्रीनलैण्ड-कनाडा को जोड़ती है और जिब्राल्टर जलसन्धि (भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर) स्पेन-मोरक्को को जोड़ती है |
नोट-डेविस जलसन्धि/जलडमरूमध्य से एक सुरंग ग्रेट ब्रिटेन तथा फ्रांस को जोड़ती है।
38. (b) प्रशान्त महासागर सम्पूर्ण पृथ्वी के लगभग एक-तिहाई भू-भाग पर फैला हुआ है तथा इसका क्षेत्रफल सभी स्थलखण्डों के संयुक्त क्षेत्रफल से भी अधिक है। विश्व के लगभग दो-तिहाई ज्वालामुखी प्रशान्त महासागर को घेरे हुए हैं। परिप्रशान्त मेखला ज्वालामुखी विनाशात्मक प्लेट के क्षेत्र में स्थित है। इन्हें प्रशान्त महासागर की अग्नि शृंखला (ज्वाला परिधि) भी कहा जाता है।
39. (a) अलेग्जेण्ड्रिया समुद्रपत्तन ( बंदरगाह) मिस्र में है; हैफा बन्दरगाह इजरायल में है; जेद्दा बन्दरगाह सऊदी अरब में है; मस्सावा बन्दरगाह इरीट्रिया में है; जकार्ता इण्डोनेशिया में है तथा लागोस बन्दरगाह नाइजीरिया में है।
40. (c)
41. (c) भारत की जनगणना द्वारा IV, V, VI वर्ग के नगरों को लघु नगरों की श्रेणी शामिल किया गया है। इनमें जनसंख्या का वर्गीकरण निम्न है
IV – 10000–19999 तक
V-5000-9999 तक
VI – 5000 से तक
42. भारत में सर्वाधिक मलिन बस्तियाँ महाराष्ट्र राज्य में पाई जाती हैं, क्योंकि यहाँ पर बड़े-बड़े महानगरों/नगरों का विकास हुआ है। बाहर के लोग | रोजगार के लिए आकर ऐसे स्थानों पर संकेंद्रित हुए हैं, जहाँ पर सुविधाओं का अभाव है।
43. (b) देश में प्रथम जनगणना सन् 1872 में लार्ड मेयो के समय में सम्पन्न हुई। वास्तविक रूप से प्रथम नियमित जनगणना 1881 में लार्ड रिपन के समय में हुई तथा तब से नियमित जनगणना होती रही है।
44. (c) उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत की तरफ चीनी उद्योग के स्थानिक स्थानान्तरण में मुख्यतः का प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन ( मौसम का नम होना, समुद्र तट पर स्थित होने के कारण) गन्ने में शर्करा का अधिक होना, पेराई का अधिक लम्बा मौसम आदि कारणों से हुआ है।
45. (a) मोटे अनाज (बाजरा, मक्का आदि) तथा
चावल आदि जीवन निर्वाह कृषि के अंतर्गत आते हैं।
46. (a) जब कुछ व्यक्ति या छोटे-छोटे उद्योग समूह में संगठित होकर सहकारी समिति के माध्यम से अपनी आर्थिक क्रियाओं का संचालन करते हैं तो इस प्रकार के क्षेत्र को सहकारी क्षेत्र कहते हैं। चीनी उद्योग ने सहकारी इकाइयों के माध्यम से काफी ऊँची दर प्राप्त की है।
47. (c) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने चीन में सर्वप्रथम ( दिए गए विकल्प में से) अपनी शाखा खोली है। ज्ञातव्य है कि वर्तमान में 42 देशों में भारतीय बैंक काम कर रहे हैं। 30 जून, 2004 की स्थिति के अनुसार विदेशों में 10 भारतीय बैंक कारोबार कर रहे थे। इनमें से 8 सरकांरी क्षेत्र तथा 2 गैर सरकारी क्षेत्र का था। बैंक ऑफ बड़ौदा के 17 देशों में सबसे अधिक 38 शाखा कार्यालय थे। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक के 28 देशों में 21 शाखा कार्यालय थे। ब्रिटेन में भारतीय स्टेट बैंकों के सर्वाधिक 18 शाखा कार्यालय थे। इसके बाद हांगकांग, फिजी व मारीशस में बैंकों के 27 शाखा कार्यालय थे।
48. (b) जिस अर्थव्यवस्था में समाजवादी देशों समान सरकार भी पब्लिक सेक्टर में उद्योग चलाती है, जिससे बड़े-बड़े उद्योग स्थापित हो सकें और सार्वजनिक हित की पूर्ति हो सके, साथ-ही-साथ पूँजीवादी देशों की तरह व्यक्तियों को भी उद्योग चलाने देती है, ऐसी अर्थव्यवस्था को ही ‘मिश्रित अर्थव्यवस्था’ कहते हैं। मिश्रित अर्थव्यवस्था में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र दोनों का अस्तित्व पाया जाता
49. (c) अदृश्य निर्यात का तात्पर्य है, जो दिखाई न पड़े अर्थात् ऐसे निर्यात से है जो होता है, पर दिखाई नहीं पड़ता। सेवा क्षेत्र अदृश्य निर्यात के तहत आता है। ज्ञातव्य है कि अदृश्य व्यापार के तहत विदेशी बैंकों, जहाजी और बीमा कम्पनियों के भुगतान, विदेशी विशेषज्ञों की सेवाओं के लिए प्रतिफल विदेशी ऋणों पर ब्याज, उपहार, विदेशी निवेश पर लाभांश आदि अदृश्य मतें कहलाती हैं। इनके व्यापार (आयात-निर्यात) को अदृश्य व्यापार कहते हैं।
50. (b) GATT का आठवां अधिवेशन उरुग्वे देश के ‘पुन्ता डेल एस्ले’ शहर में सितम्बर, 1986 से प्रारम्भ हुआ, जो 1993 में ‘डंकल प्रस्ताव’ की जेनेवा में स्वीकृति तथा ‘माराकाश’ में 1994 में मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की स्वीकृति द्वारा समाप्त हुआ। उरुग्वे दौर की वार्ता में यह समझौता हुआ कि 1 जनवरी, 1995 से विश्व व्यापार संगठन (WTO) नामक नई संस्था कार्यशील होगी। W.T.O. ने 1 जनवरी, 1996 से GATT का भी स्थान ग्रहण कर लिया। विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय भी जेनेवा में है।
51. (d) चीन, विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था हो गया है। चीन, जर्मनी को पीछे छोड़कर विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। अब उससे अधिक जीडीपी केवल संयुक्त राज्य अमेरिका व जापान की है। जर्मनी अब चौथे स्थान पर आ गया है। ज्ञातव्य है कि चीन ने वर्ष 2005 में जीडीपी के मामले में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया था।
52. (a) एक फसल प्रणाली, जिसके अन्तर्गत फसलों का रोपण किए गए पेड़ों की कतारों के बीच स्थान में उगाया जाता है, रिले क्रॉपिंग कहलाती है।
53. (a) धान की फसल में जिप्सम की अधिक मात्रा की आवश्यकता होती है। क्षारीय मिट्टी को ठीक करने के लिए इसका प्रयोग होता है।
54. (b) अरहर का जन्म स्थान भारत है। हड़प्पा काल में भी इसके साक्ष्य मिले हैं।
55. (b) सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश है। मध्य प्रदेश को सोयाबीन राज्य भी कहा जाता है। सोयाबीन का द्वितीय बड़ा उत्पादक महाराष्ट्र व तृतीय बड़ा उत्पादक राजस्थान राज्य है।
57. (a ) भारत में ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ पश्चिमी बंगाल में पकड़ी जाती हैं। इसे राज्य में देश की लगभग 30 प्रतिशत मछलियाँ पकड़ी जाती हैं। यहाँ पर समुद्र तट के किनारे मत्स्य उद्योग सुविकसित है।
58. (c) भारत की कुल कृषि भूमि के लगभग एक-चौथाई भाग पर एवं खाद्यान्न के अंतर्गत आने वाली भूमि के लगभग एक तिहाई भाग पर चावल की कृषि की जाती है। भारत में चावल की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल उत्तर प्रदेश राज्य में पाया जाता है।
59. (b) नोकरेक रिज व बलफाकरम राष्ट्रीय उद्यान मेघालय में हैं; सिमलीपालन, भीतरकर्णिक आदि राष्ट्रीय उधान उड़ीसा में है; दिहांग दिबांग, नामदफा, मावलिंग आदि अरुणाचल प्रदेश राज्य में हैं तथा अगस्त्यमलाई तमिलनाडु राज्य है। ज्ञातव्य है कि 24 से 29 मई, 2009 के मध्य M.A.B. ICC की बैठक के अन्तर्गत यूनेस्को की सूची में भार के तीन वन्य जीव अभ्यारण्य (सिमलीपाल, नोकरेक पंचमढ़ी) को शामिल किया गया है तथा अगस्तम्बलाइ पहले से शामिल है।
60. (d) फार्मस अल्मनक द्वारा प्रस्तुत ब्लू मून की परिभाषा को सर्वाधिक स्वीकृति प्राप्त है। अल्मनक के अनुसार ब्लू मून एक खगोलीय मौसम (Artronomocal Season ) एक अतिरिक्त पूर्णिमा के अस्तित्व की घटना है। खगोलीय मौसम एक वर्ष में चार हैं। एक वर्ष में खगोलीय मौसम इस प्रकार होंगे- (1) 21 मार्च से 20 जून (2) 21 जून से 22 सितम्बर (3) 23 सितम्बर से 21 सितम्बर तथा (4) 22 दिसंबर से 22 मार्च प्रत्येक माह खण्ड लगभग 3 माह का हैं। प्रत्येक खण्ड में सामान्यतः 3 पूर्णिमाएँ होती हैं, किन्तु प्रत्येक 5754 वर्ष में किसी एक खण्ड में 3 के बजाए 4 पूर्णिमा होती है। 4 पूर्णिमा वाला खण्ड ब्लू मून परिघटना वाला खण्ड होगा। इस खण्ड की 4 पूर्णिमाओं में से तृतीय को ब्लू मून कहा जाएगा। अतः इस प्रश्न का सही उत्तर d होगा।
61. (a) संविधान सभा द्वारा संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगा था तथा लगभग 65 लाख रुपए खर्च थे।
62. (b) पं. जवाहर लाल नेहरू ने उद्देश्य प्रस्ताव (इस उद्देश्य प्रस्ताव के जनक पं. नेहरू स्वयं थे) 13 दिसंबर, 1946 को संविधान निर्मात्री सभा में प्रस्तुत किया था जिसे भारत की संविधान सभा ने 22 जनवरी, 1947 को अंगीकृत किया था।
63. (c) मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम के अधीन गठित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में निम्नलिखित सदस्य शामिल किए गए हैं- (i) इस आयोग की अध्यक्षता भारत के उच्चतम न्यायालय का एक पूर्व प्रधान न्यायाधीश करेगा; (ii) वह एक सदस्य जो कि उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश हो या रह चुका हो; (iii) एक सदस्य वह जो कि उच्च न्यायालय का न्यायाधीश रह चुका हो; (iv) मानव अधिकारों से सम्बन्धित विशेष ज्ञान रखने वाले दो व्यक्ति; (v) इन सदस्यों के अलावा कुछ विशेष कार्यों के लिए अल्पसंख्यक आयोग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों से सम्बन्धित राष्ट्रीय अयोग व महिलाओं से सम्बन्धित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्षों की कुछ समय के लिए मानव अधिकार आयोग के सदस्यों के रूप में भी नियुक्ति की जा सकती है। इनकी नियुक्ति का वर्णन दिसंबर, 1993 में संसद द्वारा पारित अधिनियम में किया गया है।
64. (d) संविधान सभा के सदस्य के. टी. शाह ने नीति निदेशक तत्व के बारे में कहा है कि यह एक ऐसा चेक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर छोड़ दिया गया है। संविधान सभा के एक सदस्य नासिरुद्दीन ने कहा है कि नीति निदेशक तत्व नववर्ष के प्रथम दिन पास किए प्रस्ताव जैसा है।
65. (a) मानवाधिकार आयोग संवैधानिक संस्था नहीं है अपितु विधिक संस्था है। मानवाधिकार आयोग की स्थापना संसद ने बिधि द्वारा ( 1993 में) की तथा विकल्प राज्य का वित्त आयोग, लोकसभा सचिवालय व केन्द्र का वित्त आयोग संवैधानिक संस्था है।
66. (c) भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य 42वें संविधान संशोधन द्वारा ( स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर) संविधान के भाग 4-क में अनुच्छेद 51-क में जोड़ा गया है। मौलिक कर्त्तव्यों की संख्या तत्समय 10 थी किन्तु 86वें संविधान द्वारा एक मौलिक कर्तव्य और जोड़ा गया अतः वर्तमान में मौलिक कर्तव्यों की संख्या 11 हो गई है। दिए गए विकल्प में (c) विकल्प (राष्ट्रीय महत्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना) सही नहीं है तथा अन्य विकल्प सही है।
67. (b) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था को अपनाया गया है। इस व्यवस्था में राष्ट्राध्यक्ष नाममात्र का शासन प्रधान होता है तथा वास्तविक शक्तियाँ मंत्रिपरिषद् में निहित होती हैं और मंत्रिपरिषद् की सलाह से ही राष्ट्राध्यक्ष कार्य करता है। इसलिए भारतीय परिप्रेक्ष्य में कहा जाता है कि राष्ट्रपति राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है, परन्तु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है।
68. (b) उपराष्ट्रपति को पदच्युत सम्बन्धी प्रस्ताव राज्यसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है। संविधान के अनुच्छेद 67 (ख) के अनुसार उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के ऐसे संकल्प द्वारा अपने पद से हटाया जा सकेगा जिसे राज्यसभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत ने पारित किया और जिससे लोकसभा सहमत हैं।
69. (a) भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का अधिकार संसद के दोनों सदनों को है। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति पर महाभियोग सिर्फ संविधान के अतिक्रमण के आधार पर लगाया जाता है। अभी तक संसद ने किसी भी राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव पारित नहीं किया है।
70. (a) अनुच्छेद 160 कुछ आकस्मिकताओं में राज्यपाल के कृत्यों का निर्वहन; अनुच्छेद 162 – राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार; अनुच्छेद 165 राज्य का महाधिवक्ता; अनुच्छेद 310 संघ या राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की पदावधि ।
71. (b) वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना राष्ट्रपति का संवैधानिक विशेषाधिकार नहीं है तथा अन्य विकल्प (साधारण बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना, लोकसभा को भंग करना, प्रधानमंत्री को नियुक्त करना व अन्य संवैधानिक पदों पर नियुक्तियाँ आदि) संही है।
72. (b) भारतीय संविधान में तीन प्रकार की असाधारण परिस्थितियों में आपात का उपबन्ध किया है- (A) युद्ध, बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह (अनु. 352 ) ; (B) राज्यों में संवैधानिक तन्त्र के विफल होने पर (अनु. 356); (C) वित्तीय / आर्थिक संकट ( अनुच्छेद 360 ) ।
नोट-आन्तरिक अशान्ति शब्द को 44वें संविधान संशोधन के द्वारा हटाकर सशस्त्र विद्रोह शब्द जोड़ा गया है (अनुच्छेद 352 ) ।
73. (b) संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के ठीक (तुरन्त बाद) बाद का समय साधारणतः शून्यकाल (जीरो आवर) कहा जाता है। यह एक से अधिक अर्थों में शून्यकाल होता है। 12 बजे दोपहर का समय न तो मध्यान्ह पूर्व का समय होता है और न ही मध्यान्ह पश्चात् का समय 12 बजे प्रारम्भ होने के कारण इसे शून्यकाल कहा जाता है। इसे ‘आवर’ इसलिए कहा जाता है कि शून्यकाल पूरे घण्टे चलता है अर्थात् 1 बजे मध्यान्ह पश्चात् पर सदन के मध्यान्ह भोजन के लिए स्थगित होने तक। शून्यकाल का यह नाम 1960 व 1970 की शताब्दी के प्रारम्भिक वर्षों में किसी समाचार पत्र में तब दिया गया जब बिना पूर्वसूचना के अविलम्बनीय लोक महत्व के विषय , उठाने की प्रथा प्रचलित हुई।
74. (d) राज्य विधान परिषद् एक स्थायी सदन है और इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है। विधान परिषद् भंग नहीं होती परन्तु अनुच्छेद 169 के उपबन्धों के तहत इसे समाप्त किया जा सकता है (इस अनुच्छेद में विधान परिषद् के उत्पादन व सृजन का प्रावधान है)। भारत के (वर्तमान में) 6 राज्यों में उत्तर प्रदेश + कर्नाटक + महाराष्ट्र + जम्मू कश्मीर + आन्ध्र प्रदेश, विधान परिषदों का उपबन्ध है। बिहार +
75. (d) प्रश्नकाल में गोवाहाटी उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार में 6 बेंच थी, परन्तु मार्च 2013 में मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा उच्च न्यायालय के गठन के पश्चात् अब तीन बेंचे शेष रह गई हैं। वर्तमान | परिप्रेक्ष्य में प्रश्नगत विकल्पों में मुम्बई और गोवाहाटी उच्च न्यायालय में 3-3 बेंच हैं।
76. (b) सर्वोच्च न्यायालय किसी व्यक्ति अथवा संस्था को उसके दायित्व के निर्वहन हेतु परमादेश जारी करता है। यह आदेश केवल सार्वजनिक पद पर कार्य करने वाले अधिकारियों व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध ही नहीं, बल्कि सरकार तथा अधीनस्थ न्यायालयों, न्यायिक संस्थाओं के विरुद्ध भी जारी किया जा सकता है, यदि वे अपने क्षेत्राधिकार का समुचित प्रयोग और कर्तव्य पालन न करें।
77. (a) उच्च न्यायालय को दो प्रकार की शक्तियाँ प्राप्त हैं- (i) न्याय सम्बन्धी, (ii) प्रशासन सम्बन्धी परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार / शक्तियों में आता है। अनुच्छेद 143 के तहत उच्चतम न्यायालय को परामर्श सम्बन्धी अधिकार प्राप्त है।
78. (c) 61वें संविधान संशोधन, 1989 द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन करके मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 18 वर्ष कर दी गई। 52वें संविधान संशोधन 1985 द्वारा दल-बदल विरोधी कानून पारित किया गया।
79. (d) संविधान संशोधन का उपबन्ध संविधान के अनुच्छेद 368 में वर्णित है। संविधान संशोधन के लिए तीन विधियों का उपबन्ध किया गया है। संविधान संशोधन के लिए भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है (संविधान संशोधन के लिए संयुक्त अधिवेशन नहीं हो सकता) तथा अन्य तीनों (साधारण विधेयक, धन विधेयक व वित्त विधेयक) के लिए साधारण बहुमत की आवश्यकता है।
80. (c) भाग-1 संघ और उसका राज्य क्षेत्र; भाग – 2 नागरिकता; भाग-3 मूल अधिकार; भाग – 4 राज्य की नीति के निदेशक तत्व : भाग क-क मौलिक कर्तव्यः भाग-5 संघ भाग – 6 राज्य, भाग – 7 पहली अनुसूची के भाग ख के राज्य; भाग-8 संघ राज्य क्षेत्र; भाग 9. पंचायतें; भाग – क- नगरपालिकाएँ, भाग- 10 अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र ।
81. (d) स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र का तात्पर्य ऐसे स्थल से है जहाँ मुक्त व्यापार होता है। भारत में सर्वप्रथम कांडला को मुक्त व्यापार क्षेत्र घोषित किया गया था।
82. (a) एक जेट इंजन अपनी ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु आस-पास की हवा प्रयुक्त करता है और इसलिए अंतरिक्ष में गति के अनुपयुक्त होता है । इस प्रकार वि कथन (1) सत्य है, जबकि राकेट गैस के रूप में नहीं अपितु तरल के रूप में आक्सीजन अपने साथ ले जाता है। अतः कथन (2) असत्य है। सं
83. (b) उबलते जल की अपेक्षा भाप अधिक गम्भीर ज्वालक पैदा करता है क्योंकि भाप की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है। गुप्त ऊष्मा का SI मात्रक जूल/किग्रा है।
84. (d) थियेटरों में प्रति ध्वनि एवं अनुरणन को रोकने के लिए हालों की दीवारों पर ध्वनि अवशोषक अर्थात् जालीदार पत्थरों आदि का प्रयोग किया जाता है।
85. (b) हैवी वाटर (भारी जल को ड्यूटीरियम आक्साइड (D,O) भी कहा जाता है। यह हाइड्रोजन के स्थान पर ड्यूटीरियम होता है। भारी जल की खोज 1932 में यूरे और बाशबर्ग ने की थी। इसका क्वथनांक 101.4°C एवं जमनांक 1.4°C होता है। साधारण जल 6 हजार भागों में 9 भाग जल होता है। भारी जल के का उपयोग न्यूट्रान मदंक के रूप में, ट्रेसर के रूप में, आयनिक एवं अन-आयनिक हाइड्रोजन के विभेद में होता है।
86. (d)
87. (d) ध्वनि श्रोता और स्रोत के बीच सापेक्ष गति होने पर श्रोता द्वारा सुनी गई ध्वनि की आवृत्ति ध्वनि की वास्तविक आवृत्ति से भिन्न हो जाती है, इसे डॉप्लर प्रभाव (Dopplir’s Effect) कहते हैं। डॉप्लर प्रभाव के कारण ही स्टेशन से दूर जाती एवं नजदीक आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवाज वास्तविक तीव्रता के अपेक्षा भिन्न सुनाई देती है।
88. (d) जब ध्वनि तरंगें दूर स्थिति किसी दृढ़ टावर या पहाड़ से टकराकर परावर्तित होती है तो इस परावर्तित ध्वनि को प्रतिध्वनि (Echo) कहते हैं। प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक सतक के बीच न्यूनतम 17 मीटर ( 16.06 मीटर) दूरी होनी चाहिए।
89. (a) कलइवाला बर्तनों में चमक उत्पन्न करने के लिए जस्ता का प्रयोग किया जाता है।
90. (d) वातावरण में उपस्थित कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2), सल्फर डाई ऑक्साइड (SO,) नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO)) आदि द्वारा प्रदूषण उत्पन्न होने के कारण घटने वाली वातावरणीय घटना को अम्ल वर्षा कहते हैं। ये ओस अथवा वर्षा की बूँदों के रूप में पृथ्वी पर गिरने लगती हैं। यह पृथ्वी के समस्त प्राणी समुदायों के लिए काफी घातक होती है।
91. (c) आर. डी. एक्स (RDX) विस्फोटक को यू.एस.ए. में साइक्लोनाइट, जर्मनी में हेक्सोजोन तथा इटली में T-4 के नाम से जाना जाता है तथा इसे रिसर्च एण्ड डेवलेपमेंट एक्सप्लोसिव भी कहा जाता है। यह एक प्रचंड विस्फोटक है, तापमान और आग फैलाने की तीव्रता को बढ़ाने के लिए इसमें एल्यूमीनियम चूर्ण भी मिलाया जाता है।
92. (a) जड़ें कई प्रकार की होती हैं। जड़ें गुरुत्वाकर्षण के साथ जल की खोज में जमीन में बढ़ती जाती है इसके द्वारा जड़ें पौधों को जल, खनिज उपलब्ध कराती हैं। जड़ों की थलों से जल की अधिकतम मात्रा का अवशोषण होता है।
93. (b) हरित गृह गैस का प्रभाव वर्तमान में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। जैसे असमय वर्षा, आदि। बर्फबारी (समुद्री अरब), पेड़ों में बौर आना, हरित गृह गैसों के अन्तर्गत कार्बन डाईऑक्साइड, क्लोरो फ्लोरो कार्बन, मीथेन सहित 6 गैसें मुख्य रूप से हैं, जो ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी हैं।
94. (a)
95. (a)
96. (a)
97. (d)
98. (a)
99. (b)
100. (c)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here