मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 1

मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 1

1. राज्य में आदिम जनजाति परिवारों को उनके घर ही प्रतिमाह 35 किलो राशन उपलब्ध कराने वाली योजना का क्या नाम है ?
(a) मानस योजना
(b) अन्नपूर्णा योजना
(c) डाकिया योजना
(d) स्वावलंबन योजना
2. तिलका मांझी ग्रामीण पंप योजना की शुरुआत 2 जुलाई, 2016 को किस स्थान से की गई ?
(a) पाकुड़
(b) लातेहार
(c) लोहरदगा
(d) कोडरमा
3. मुख्यमंत्री जन वन विकास योजना के तहत वनारोपण के लिए कितने प्रतिशत राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी ? 
(a) 60%
(b) 80%
(c) 75%
(d) 40%
4. इंदिरा गाँधी मातृत्व सहयोग योजना झारखंड के किन दो जिलों में संचालित है ?
(a) हजारीबाग, धनबाद
(b) पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह
(c) गोड्डा और लोहरदगा
(d) पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा
5. निम्न में से कौन-सी योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का एक भाग है ? 
(a) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
(b) सुकन्या समृद्धि योजना
(c) तेजस्विनी योजना
(d) संजीवनी योजना
6. ‘मुख्यमंत्री दाल-भात योजना’ वर्ष 2011 में किसके द्वारा प्रारंभ की गई थी ? 
(a) हेमंत सोरेन
(b) अर्जुन मुंडा
(c) शिबू सोरेन
(d) बाबूलाल मरांडी
7. भारत के कुल खनिज उत्पादन में झारखंड का हिस्सा लगभग कितने प्रतिशत है ?
 (a) 20%
(b) 39%
(c) 40%
(d) 52%
8. झारखंड की कौन-सी खान एशिया की सबसे बड़ी लोहे की खान है ? 
(a) कर्णपुरा
(b) नोआमुंडी
(c) झरिया
(d) कोल्हान
9. झारखंड में सिंदरी खाद कारखाने की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई ?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
10. झारखंड में स्थापित सर्वप्रथम आधुनिक उद्योग कौन-सा है ?
(a) लौह एवं इस्पात उद्योग
(b) उर्वरक उद्योग
(c) तांबा उद्योग
(d) टसर रेशम उद्योग
11. टिस्को की स्थापना कब एवं कहाँ की गई ?
(a) 1907, साकची
(b) 1909, साकची
(c) 1920, गोलमुरी
(d) 1924, बोकारो
12. टिस्को में पहली बार लोहे का उत्पादन कब शुरु हुआ ?
(a) 1907
(b) 1926
(c) 1911
(d) 1932
13. सन 2000 में निर्माण के बाद झारखण्ड के 6 मुख्यमंत्रियों में से कितने निर्दलीय उम्मीदवार थे ?
(a) 0
(b) 4
(c) 2
(d) 1
14. अर्जुन मुंडा ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कितनी बार सेवा की है ?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 4
15. झारखंड का बजट लगातार 5वीं बार पेश करने वाला मुख्यमंत्री है
(a) अर्जुन मुंडा
(b) बाबुलाल मरांडी
(c) रघुवर दास
(d) इनमें से कोई नहीं
16. झारखंड में तीसरी बार किस वर्ष राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था ?
(a) जनवरी 2009
(b) जून 2010
(c) जनवरी 2013
(d) जून 2011
17. इनमें से कौन-सी रबी फसल झारखंड में उगाई जाती है ?
(a) चना
(b) मक्का
(c) बाजरा
(d) मूंगफली
18. इनमें से कौन-सा झारखंड का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र सरकार द्वारा वर्गीकृत नहीं है ?
(a) आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, जमशेदपुर (AIADA)
(b) बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, बोकारो (BIADA)
(c) रांची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, रांची (RIADA)
(d) जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, जमशेदपुर ( JIADA)
19. दाल्मा वन्यजीव अभ्यारण्य के चारों ओर निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन-सी है ? 
(a) दाल्मा हिल्स
(b) हिमालय
(c) चेरू
(d) मन्नार
20. 1991 में बोकारो जिले की स्थापना के लिए गिरिडीह जिले से कितने ब्लॉक लिए गये ? 
(a) दो ब्लॉक
(b) तीन ब्लॉक
(c) छह ब्लॉक
(d) आठ ब्लॉक
21. चतरा जिला किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है ?
(a) 99 – 100
(b) 98 – 100
(c) 12 -13
(d) 13 – 23
22. झारखंड के किस मंदिर में सावन का प्रसिद्ध मेला लगता है ?
(a) महाकालेश्वर मंदिर
(b) शिव शक्ति मंदिर
(c) महाकाल मंदिर
(d) बैद्यनाथ मंदिर
23. पूर्वी सिंहभूम जिला झारखंड के किस किनारे पर स्थित है ?
(a) उत्तर-पश्चिमी कोने
(b) पूर्वी कोने
(c) दक्षिण-पूर्वी कोने
(d) पश्चिमी कोने
24. एक स्वतंत्र जिला ‘गढ़वा’ के रूप में पलामू में जिले के कितने ब्लॉक अलग किए गए थे ?
(a) 4
(b) 6
(c) 7
(d) 8
25. समुद्र तल से ऊपर पारसनाथ पहाड़ी की ऊंचाई क्या है ?
(a) 2451 फीट
(b) 4431 फीट
(c) 6547 फीट
(d) 8795 फीट
26. गोड्डा जिला कब अस्तित्व में आया था ?
(a) 26 मई, 1985
(b) 23 मई, 1986
(c) 24 मई, 1983
(d) 25 मई, 1983
27. सिमडेगा जिला गुमला से अलग कब हुआ था ? 
(a) 30 अप्रैल, 2001
(b) 4 अप्रैल, 2002
(c) 5 अप्रैल, 2009
(d) 7 अप्रैल, 2000
28. किस साल में JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर का उद्घाटन हुआ था ?
(a) 2017
(b) 2013
(c) 2011
(d) 2006
29. संथाल जनजाति का कौन-सा त्योहार ‘सोहराई’ कहलाता है ? 
(a) शीतकालीन त्योहार
(b) पशु बलिदान
(c) सोविंगमहोत्सव
(d) किसानी का त्योहार
30. हंट के लिए तैयारी करने का कार्य किस Top नृत्य रूप में दर्शाया गया है ?
(a) हुंटा
(b) मुंडारी
(c) बराव
(d) डोमकच
31. झारखंड में देश की कुल खनिज सम्पदा की कितनी प्रतिशत खनिज सम्पदा विद्यमान है ?
(a) 27 प्रतिशत
(b) 55 प्रतिशत
(c) 70 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत
32. झारखंड राज्य को कौन-कौन-से बंदरगाहों की निकटता उद्योगों के विकास के लिए आकर्षक राज्य बनाती है ?
(a) मुंबई – कोलकाता बंदरगाह
(b) विशाखापत्तनम – पारादीष बंदरगाह
(c) मझगाँव – हल्दिया बंदरगाह
(d) कोलकाता-हल्दिया – पारादीप बंदरगाह
33. भारत देश का 20-25 प्रतिशत स्टील का उत्पादन किस राज्य में होता है ? 
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) झारखंड
34. देश में कोयला, अभ्रक और कॉपर के उत्पादन में प्रथम स्थान किस राज्य को प्राप्त है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) झारखंड
(c) असम
(d) मध्य प्रदेश
35. झारखंड राज्य के कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में जैव-विविधता पाई जाती है ?
(a) 15 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 35 प्रतिशत
36. स्वर्णिम चतुष्कोणीय महापथ परियोजना पर झारखंड राज्य के कौन-कौन-से जिले स्थित हैं ?
(a) धनबाद, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह
(b) रांची, पलामू, कोडरमा, धनबाद
(c) धनबाद, गुमला, जमशेदपुर, पलामू
(d) बोकारो, प. सिंहभूम, देवघर, कोडरमा
37. झारखंड राज्य के गठन के बाद प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?
(a) मार्च 2001
(b) अगस्त 2001
(c) सितम्बर 2003
(d) जनवरी 2003
38. झारखंड की किस औद्योगिक नीति के अनुसार राज्य को 8 वृहद् क्षेत्रों में खनिज सम्पदा की प्राप्ति और औद्योगीकरण के आधार पर बांटा गया है ? 
(a) औद्योगिक नीति 2001
(b) औद्योगिक नीति 2003
(c) औद्योगिक नीति 2010
(d) औद्योगिक नीति 2012
39. झारखंड के किस नगर को ‘स्टील नगरकहा जाता है ?
(a) बोकारो
(b) धनबाद
(c) लातेहार
(d) जमशेदपुर
40. कृषि में झारखंड का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौन-सा है ?
(a) निचली स्वर्णघाटी क्षेत्र
(b) रांची पठार का कृषि प्रदेश
(c) उत्तर पूर्वी सीमान्त कृषि प्रदेश
(d) हजारीबाग पठार का कृषि प्रदेश
41. झारखंड का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग
(a) NH-33
(b) NH-78
(c) NH-98
(d) NH-100
42. झारखंड में लौह इस्पात का उत्पादन कब शुरू हुआ था ?
(a) 1907
(b) 1921
(c) 1918
(d) 1917
43. झारखंड में एल्यूमीनियम उद्योग की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1940 ई. में
(b) 1937 ई. में
(c) 1935 ई. में
(d) 1942 ई. में
44. सिंदरी (झारखंड) में खाद कारखाना कब लगाया गया था ?
(a) 1955 ई. में
(b) 1951 ई. में
(c) 1956 ई. में
(d) 1964 ई. में
45. रांची (झारखंड) में HEC का कारखाना किस देश के सहयोग से लगाया गया है ? 
(a) चेकोस्लोवाकिया
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) ब्राजील
46. ‘मेरी बेटी, मेरी पहचान योजना’ जमशेदपुर से किस दिन से प्रारंभ हुई – 
(a) 15 अगस्त, 2016
(b) 7 सितंबर, 2016
(c) 2 अगस्त, 2016
(d) 30 अगस्त, 2016
47. जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिला को शहरी क्षेत्र में किती धनराशि प्रदान की जाती है ?
(a) 1000 रुपए
(b) 1100 रुपए
(c) 1200 रुपए
(d) 1500 रुपए
48. अल्पसंख्यक समुदाय हेतु प्रारंभ अभिनव उद्यमशीलता एवं कौशल विकास कार्यक्रम किस नाम से शुरू किया गया है ?
(a) आकांक्षा
(b) मानस
(c) तरूण
(d) जौहार
49. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना कब से लागू की गई ?
(a) 15 नवंबर, 2018
(b) 25 दिसंबर, 2017
(c) 15 नवंबर, 2017
(d) 15 अगस्त, 2018
50. सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत किस आयु वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ?
(a) 19-25 वर्ष
(b) 18-30 वर्ष
(c) 18-35 वर्ष
(d) 18-45 वर्ष
51. परित्यक्ता महिला एवं बंधुआ मजदूरी से मुक्त महिला को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य में किस योजना की शुरूआत की गई है ? 
(a) संजीवनी योजना
(b) जौहार योजना
(c) तेजस्विनी योजना
(d) आकांक्षा योजना
52. झारखंड में मानसून पर किसानों की निर्भरता के आलोक में किस योजना की शुरूआत की गई है? 
(a) ग्रामीण जलापूर्ति योजना
(b) जल क्रांति अभियान
(c) जल निधि योजना
(d) किसान जल अभियान
53. झारखंड में दूसरी बार राष्ट्रपति शासन किस वर्ष लागू हुआ था ? 
(a) जनवरी 2009
(b) जून 2010
(c) जनवरी 2013
(d) जून 2011
54. झारखंड में भारी इंजीनियरिंग कॉ-आपरेशन लिमिटेड (HEC) निम्नलिखित स्थानों में से कहां स्थित है?
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) गोमिया
55. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रमुख बीज झारखंड में उगाया गया है ? 
(a) मूंगफली
(b) सरसो
(c) सूरजमुखी
(d) सोयाबीन
56. झारखंड राज्य को सरकार द्वारा कितने प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है ?
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 6
57. झारखंड राज्य का कुल क्षेत्रफल क्या है ?
(a) 79714 वर्ग किमी.
(b) 30000 वर्ग किमी.
(c) 259000 वर्ग किमी.
(d) 30778 वर्ग किमी.
58. झारखंड में किस नदी पर तिलैया जल विद्युत परियोजना स्थापित है ?
(a) कोनार
(b) स्वर्ण रेखा
(c) दामोदर
(d) बराकर
59. चतरा जिला उग्रवादियों की हिंसा के एक बहुत गंभीर दौर से गुजर रहा है, इनमें से किस प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा ?
(a) सीसीसी संगठन
(b) एमसीसी संगठन
(c) आर. वी. सी. संगठन
(d) टीएलसी संगठन
60. पुराणों के मुताबिक झारखंड का कौन-सा मंदिर अंतिम संस्कार के लिए उपयुक्त जगह मानी जाती है?
(a) महाकाल मंदिर
(b) बैद्यनाथ मंदिर
(c) महाकालेश्वर मंदिर
(d) शिव शक्ति मंदिर
61. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बच्ची के विवाह अथवा उच्च शिक्षा हेतु कितने प्रतिशत राशि 18 वर्ष की अवस्था पर निकाली जा सकती है ?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 60%
(d) 50%
62. मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना उच्च प्राथमिक स्तर पर किस कक्षा की बालिकाओं के लिए है ?
(a) कक्षा 1 से 5
(b) कक्षा 6 से 8
(c) कक्षा 8 से 10
(d) इनमें से कोई नहीं
63. 25 जून, 2015 को प्रारम्भ अमृत योजना के लिए झारखंड के कितने शहरों का चयन किया गया था?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 10
64. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने डॉ. बी. आर. अंबेडकर की कौन-सी जयंती के अवसर पर महत्वाकांक्षी भीमराव अंबेडकर आवास योजना प्रारम्भ की ?
(a) 121वीं
(b) 126वीं
(c) 125वीं
(d) 124वीं
65. राज्य के लोगों को कृषि आधारित व्यवसाय उपलब्ध कराने के लिए कौन-सी योजना प्रारम्भ की गई ?
(a) मानस
(b) जोहार
(c) आकांक्षा
(d) संजीवनी
66. झारखंड निम्नलिखित में से किस वस्तु के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है ?
(a) तसर
(b) शहद
(c) हैंडलूम
(d) टेराकोटा
67. भारत सरकार ने झारखंड के किस क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर को स्वीकृति प्रदान की है?
(a) गुमला
(b) खूँटी
(c) आदित्यपुर
(d) धनबाद
68. झारखंड हस्तकरघा के विकास के लिए उसे किस नाम से प्रचारित और प्रायोजित कर रहा है ?
(a) झारक्राफ्ट
(b) झारखंड हस्तशिल्प
(c) झार – रेशम विकास
(d) झारखंड हैण्डीक्राफ्ट
69. झारखंड कृषि के बाद किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान करने वाला राज्य है ?
(a) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र के सकल घरेलू उत्पादन में
(b) हस्तकरघा उद्योग में
(c) खनिज उद्योग में
(d) ऑटो-कंपोनेंट्स में
70. इनमें से किन जिलों में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया की स्थापना की गई है ?
(a) रांची, हजारीबाग, कोडरमा
(b) सिंहभूम, बोकारो, पलामू
(c) खूँटी, लोहरदगा, गुमला
(d) जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, देवघर
71. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से झारखंड का मुख्यमंत्री इनमें से कौन है ? 
(a) हेमंत सोरेन
(b) बाबूलाल मरांडी
(c) रघुवर दास
(d) अर्जुन मुंडा
72. निम्न में से कौन झारखंड का सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहा है ? 
(a) बाबूलाल मरांडी
(b) अर्जुन मुंडा
(c) शिबू सोरेन
(d) हेमंत सोरेन
73. निम्नलिखित में से कौन वर्ष 2000 में झारखंड के पहले राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था?
(a) एम रमा जोइस
(b) वी.सी पांडे
(c) श्री प्रभात कुमार
(d) वेद मारवाह
74. रांची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण रांची (RIADA) का क्षेत्र निम्नलिखित कम्पायर से किस क्षेत्र तक ही सीमित है ?
(a) कोल्हान कमीशनर
(b) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर
(c) दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू कमीशनर
(d) संथालगढ़ कमीशनर
75. रॉक गार्डन झारखंड के किस शहर में स्थित है ?
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) लातेहार
(d) जमशेदपुर
76. झारखंड का गोड्डा जिला कहां स्थित है ?
(a) झारखंड राज्य के उत्तर-पूर्व
(b) झारखंड राज्य के दक्षिण-पूर्व
(c) झारखंड राज्य के उत्तर-पश्चिम
(d) झारखंड राज्य के दक्षिण-उत्तर
77. गुमला जिला किस जिले से बना हुआ है ? 
(a) लातेहार
(b) हजारीबाग
(c) पलामू
(d) रांची
78. झारखंड राज्य के निर्माण के बाद गुमला जिले से कौन-सा जिला बनाया गया था ?
(a) बोकारो
(b) पलामू
(c) सिमडेगा
(d) रांची
79. उस स्टेडियम का नाम बताएं जो हाउस ऑफ झारखंड क्रिकेट टीम है
(a) जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
(b) बिरसा मुण्डा स्टेडियम
(c) किनन स्टेडियम
(d) जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर
80. झारखंड के कौन-से जिले में अनुसूचित जातियाँ सबसे ज्यादा है ?
(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) सिमडेगा
(c) पलामू
(d) बोकारो
81. झारखंड के किस जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित तीरंदाजी अकादमी है ?
(a) जमशेदपुर
(b) दुमका
(c) सरायकेला-खरसावां
(d) राँची
82 बोकारो जिले में जमीन की औसत ऊंचाई क्या है?
(a) औसत समुद्र तल से 210 मीटर
(b) औसत समुद्र तल से 310 मीटर
(c) औसत समुद्र तल से 230 मीटर
(d) औसत समुद्र तल से 120 मीटर
83. चतरा जिले का भौगोलिक क्षेत्र कितना है?
(a) 3706 वर्ग किमी
(b) 1321 वर्ग किमी
(c) 6723 वर्ग किमी
(d) 3421 वर्ग किमी
84. भारत में एकमात्र जगह है जहां ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ एक साथ है
(a) महाकाल मंदिर
(b) बैद्यनाथ मंदिर
(c) महाकालेश्वर मंदिर
(d) शिव शक्ति मंदिर
85. किस साल पूर्वी सिंहभूम जिले का गठन किया गया था?
(a) 18 जनवरी, 1991
(b) 16 जनवरी, 1990
(c) 17 जनवरी, 1989
(d) 20 जनवरी, 2000
86. किस वर्ष गढ़वा जिले का गठन हुआ था ? 
(a) 1 अप्रैल, 1991
(b) 2 अप्रैल, 1992
(c) 3 अप्रैल, 1994
(d) 6 अप्रैल, 1995
87. प्रसिद्ध ग्रांड ट्रंक रोड झारखंड के किस जिले से गुजरता है?
(a) पश्चिमी सिंहभूम
(b) रांची
(c) धनबाद
(d) गिरीडीह
88. झारखंड में कितने केन्द्रीय विश्वविद्यालय हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
89. भारत के कुल लौह अयस्क भंडार के संबंध में झारखंड के लौह अयस्क भंडार का अनुमानित प्रतिशत हिस्सा क्या है ?
(a)  22%
(b) 25.7%
(c) 35%
(d) 40%
90. 1857 के विद्रोह में पलामू में अंग्रेजों के विरुद्ध किस कबीलाई ने विद्रोह किया था ? 
(a) चीरे
(b) बोक्सा
(c) खोड
(d) इनमें से कोई नहीं
91. झारखंड में निवास करने वाली अधिकांश जनजातियाँ निम्न में से किस प्रजाति की हैं ?
(a) निग्रॉयड
(b) मंगोलॉयड
(c) कॉकेसॉयड
(d) प्रोटो-आस्ट्रेलॉयड
92. झारखंड के किस जिले में इस्को गुफाएँ स्थित हैं?
(a) पलामू
(b) गिरिडीह
(c) गढ़वा
(d) हजारीबाग
93. ‘देहोंगी’ पुरापाषाणकालीन स्थल किस जिले में स्थित है ?
(a) रामगढ़
(b) हजारीबाग
(c) पलामू
(d) गढ़वा
94. निम्न में से किस पुरापाषाणकालीन स्थल से चित्रकारी का नमूना मिला है ?
(a) इस्को
(b) सरैया
(c) रहम
(d) गुमला
95. निम्न में से कौन-सा पुरापाषाणकालीन स्थल रामगढ़ जिले में है?
(a) कुसुमगढ़
(b) शाहपुर
(c) सरैया
(d) रहम
96. निम्न में से किस पर्व को अक्षय तृतीया को मनाया जाता है?
(a) सरहुल
(b) बा पर्व
(c) मंडा पर्व
(d) करमा पूजा
97. किस पर्व के संबंध में यह मान्यता है कि इसे मनाने से फसलों में कोई रोग नहीं लगता है ?
(a) मंडा पर्व
(b) कदलेटा पर्व
(c) बहुरा पर्व
(d) तुस्गो पर्व
98. निम्न में से कौन-सा पर्व भाई-बहन के प्रेम को प्रदर्शित करता है ?
(a) मंडा पर्व
(b) बहुरा पर्व
(c) बांदना पर्व
(d) करम पूजा
99. सात प्रकार के अनाज से तैयार प्रसाद “पखवा” किस पर्व के अवसर पर लोगों को दिया जाता है ?
(a) सरहुल
(b) सोहराय
(c) करमा पूजा
(d) कदलेटा पर्व
100. सोहराय पर्व किस माह में मनाया जाता है ?
(a) आषाढ़
(b) चैत्र
(c) कार्तिक
(d) भाद्रपद

व्याख्या सहित उत्तर

1. (c)
2. (a)
3. (c)
4. (d)
5. (b)
6. (b)
7. (c)
8. (b)
9. (a)
10. (a)
11. (a)
12. (c)
13. (d) वर्तमान समय तक झारखंड में एक निर्दलीय मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की नियुक्ति हुई है।
14. (a) वह खरसावां क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं ।
15. (c)
16. (c) प्रथम बार जनवरी 2009 में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।
17. (a) सर्वाधिक चने का उत्पादन पलामू जिले में होता है।
18 (d)
19. (a)
20. (c)
21. (a) चतरा जिले की स्थापना 1991 ई. में हुई।
22. (d)
23. (c)
24. (d)
25. (b) यह गिरिडीह जिले में स्थित है।
26. (d) गोड्डा जिले में कुल 8 प्रखंड शामिल हैं।
27. (a)
28. (b) यहाँ पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच भारत तथा इंग्लैंड के बीच जनवरी 2013 में खेला गया । वर्तमान में JSCA के अध्यक्ष कुलदीप सिंह है।
29. (d) यह पशुधन से संबंधित त्योहार है।
30. (a)
31. (d)
32. (d)
33. (d)
34. (b)
35. (c)
36. (a)
37. (b)
38. (d)
39. (d)
40. (c)
41. (a)
42. (a)
43. (b).
44. (b)
45. (a)
46. (c)
47. (a)
48. (b)
49. (c)
50. (c)
51. (a)
52. (c)
53. (b) यह 1 जून, 2010 को लागू हुआ था।
54. (a) HEC राँची के धुर्वा में स्थित है।
55. (b) यह एक प्रमुख तिलहन फसल है।
56. (a)
57. (a) झारखंड राज्य का क्षेत्रफल 79714 वर्ग किमी. है
58. (d) बराकर (जिला-कोडरमा) ।
59. (b) MCC इसका पूरा नाम माओइस्ट कम्युनिष्ट सेंटर है।
60. (b) बैद्यनाथ मंदिर (जिला-देवघर)
61. (d)
62. (b)
63. (c)
64. (c)
65. (b)
66. (a)
67. (c)
68. (a)
69. (a)
70. (d).
71. (a) वर्तमान समय तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो मुख्यमंत्री राज्य सरकार का संचालन कर चुके हैं – शिबू सोरेन एवं हेमंत सोरेन
72. (b)
73. (c) प्रभात कुमार झारखंड के पहले राज्यपाल हैं।
74. (c)
75. (a) यह रांची के कांके में स्थित है।
76. (a) यह संथाल परगना प्रमण्डल का एक जिला है।
77. (d)
78. (c) गुमला, रांची से अलग होकर तथा सिमडेगा, गुमला से अलग होकर जिला बना।
79. (d)
80. (c) पलामू लोकसभा संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
81. (c)
82. (a)
83. (a)
84. (b)
85. (b)
86. (a)
87. (d)
88. (b)
89. (a)
90. (b)
91. (d)
92. (d)
93. (b)
94. (a)
95. (a)
96. (c)
97. (b)
98. (d)
99. (b)
100. (c)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *