लोकतांत्रिक देशों में फैसले किस प्रकार लिए जाते हैं ? समझावें
लोकतांत्रिक देशों में फैसले किस प्रकार लिए जाते हैं ? समझावें
उत्तर :- गैर-लोकतांत्रिक देशों में व्यक्ति अथवा कुछ व्यक्तियों के द्वारा बना गए ऐसे समूहों जो सरकार को प्रभावित कर सकती हैं, इन सबों को विशेषाधिका प्राप्त होता है। अतः तानाशाही अथवा गैर-लोकतांत्रिक देशों में तानाशाह स्वयं अप इन्हीं की सलाह पर फैसले लेता है। यहाँ जनमत का ख्याल नहीं रखा जाता। .