वनों के ह्रास (विनाश) के चार कारणों को लिखें।
वनों के ह्रास (विनाश) के चार कारणों को लिखें।
उत्तर ⇒ पर्यावरण की दृष्टि से भारत में जितना वन रहना चाहिए उसका दो-तिहाई भाग ही बचा है। वन ह्रास के कई कारण देखने को मिलते हैं जैसे-
(i) पश्चिमोत्तर भारत में वर्षा की कमी के कारण वन क्षेत्र कम मिलता है।
(ii) पंजाब, हरियाणा के क्षेत्रों में बचे वनों को काटकर उसपर खेती जाती है।
(iii) पहाडी क्षेत्रों में झूम खेती के लिए बड़े पैमाने पर वन काटा जाता है ।
(iv) वनों में स्वतः आग लगने से भी बड़े पैमाने पर वनों का नाश हो ।