वन्य जीवों के ह्रास के चार प्रमुख कारकों का उल्लेख कीजिए।
वन्य जीवों के ह्रास के चार प्रमुख कारकों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर ⇒ वन्य जीवों के ह्रास के निम्न चार प्रमुख कारक हैं-
(i) वन्य प्रदेश के कटने के कारण वन्य जीवों का आवास कम होता जाना।
(ii) वन्य जीवों का लगातार शिकार किया जाना।
(iii) कषि में अनेक रसायनों के प्रयोग ने भी कई वन्य प्राणियों के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न कर दिया है।
(iv) प्रदषण के कारण भी वन एवं वन्य प्राणियों का ह्रास हआ है।