विषय “मोबाइल विज्ञान और तकनीकी का एक बहुत बड़ा वरदान है।” के पक्ष / विपक्ष में लगभग 100 शब्दों में वाद-विवाद लिखिए।
विषय “मोबाइल विज्ञान और तकनीकी का एक बहुत बड़ा वरदान है।” के पक्ष / विपक्ष में लगभग 100 शब्दों में वाद-विवाद लिखिए।
उत्तर— मोबाइल विज्ञान और तकनीकी का बहुत बड़ा वरदान है पक्ष– मोबाइल फोन अतीव छोटा यन्त्र है, जिसे व्यक्ति अपनी जेब में अथवा मुट्ठी में रखकर कहीं भी ले जा सकता है और कभी भी कहीं से दूसरों से बात कर सकता है। इससे समाचार का आदान-प्रदान सरलता से होता है और देश-विदेश में रहने वाले अपने लोगों के सम्पर्क में लगातार रहा जा सकता है। व्यापार-व्यवसायं में तो यह लाभदायक एवं सुविधाजनक है ही, अन्य क्षेत्रों में भी यह वरदान बन रहा है। असाध्य रोगी की तुरन्त सूचना देने, अनेक प्रकार के खेलकूदों के समाचार जानने, मनचाहे गाने या रिंग टोन सुनने, गेमिंग से मनोविनोद करने, केलकुलेटर का कार्य करने, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने, ई-मेल करने के साथ 3GP & MP4 फारमेट द्वारा मनचाही फिल्म देखने तक अनेक लाभदायक और मनोरंजक कार्य इससे किये जा सकते हैं। सरकारी राहत एवं कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्जन में यह काफी उपयोगी सिद्ध हो रहा है।
विपक्ष– प्रत्येक वस्तु के अच्छे और बुरे दो पक्ष होते हैं। मोबाइल फोन से भी अनेक हानियाँ हैं। वैज्ञानिक शोधों के अनुसार मोबाइल से बात करते समय रेडियो किरणें निकलती हैं, जो व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होती हैं। इससे लगातार सुनने पर कान कमजोर हो जाते हैं, मस्तिष्क में चिढ़चिढ़ापन आ जाता है। छात्रों को मोबाइल गेमिंग की बुरी लत पड़ने से उन पर दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ता है। अपराधी प्रवृत्ति के लोग इसका दुरुपयोग करते हैं, जिससे समाज में अपराध बढ़ रहे हैं। युवक-युवतियों में चेटिंग एवं क्लीपिंग का नया रोग भी फैल रहा है। इन सब कारणों से मोबाइल फोन हानिकारक एवं अभिशाप ही है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here