वृंदा- प्रदूषण से होने वाले विभिन्न रोग कौन-कौन से है?
वृंदा- प्रदूषण से होने वाले विभिन्न रोग कौन-कौन से है?
उत्तर— मृदा प्रदूषण से होने वाले रोग (Diseases Caused by Soil Pollution) – मृदा प्रदूषण मानव-जीवन को विभिन्न प्रकार से प्रभावित करता है। मृदा प्रदूषण विभाक्त यौगिकों, रसायनों, लवणों एवं रेडियोएक्टिव तत्त्वों के द्वारा होता है। मृदा प्रदूषण से होने वाले प्रमुख रोग निम्नलिखित हैं—
(1) मलेरिया (Malaria) – मृदा प्रदूषण, जल प्रदूषण से घनिष्ठ रूप से सम्बन्धित है और ये मिलकर एक खतरनाक मिश्रण बनाते हैं यदि जल प्रदूषित मिट्टी से बहकर आ रहा है तो प्रदूषणकारी तत्व जल में मिश्रित हो जाते हैं। प्रोटोजोआ, जो मलेरिया को उत्पन्न करने के लिए उत्तरदायी है, मृदा से जल में आ जाते हैं। इनके वाहक मच्छर गन्दे जल में पनपते हैं। ये प्रोटोजोआ मच्छरों के सम्पर्क में आते हैं तथा मच्छर इनको व्यक्तियों में प्रसारित कर देते हैं।
(2) हैजा एवं पेचिश (Cholera and Dysentery ) – जब प्रदूषित मिट्टी भूमि-जल के सम्पर्क में आती है, जो कि पीने के पानी का मुख्य स्रीत है, तो जल को प्रदूषित कर देती है। इसलिए जल प्रदूषण से होने वाले रोग; जैसे– हैजा एवं पेचिश का प्रसार हो जाता है ।
(3) वृक्क एवं यकृत रोग (Kidney and Liver Disease) – मृदा में उपस्थित रसायन; जैसे—पारा एवं साइक्लोडाइन्स आदि मानव शरीर में भोजन के माध्यम से प्रवेश करते हैं। ये रसायन वृक्क एवं यकृत को क्षति पहुँचाते हैं। इसके अतिरिक्त ग्रेबेज स्थलों एवं औद्योगिक कारखानों के पास रहने वाले लोगों में भी यकृत एवं वृक्क से सम्बन्धित होने वाले रोगों का खतरा बढ़ जाता है ।
(4) कैन्सर (Cancer) — अधिकतर पेस्टीसाइड्स एवं फर्टिलाइजर, विभिन्न रसायनों बेंजीन, क्रोमियम एवं अन्य रसायनों, जो कि मुख्यतः कार्सोनोजेन्स (कैन्सर उत्पन्न करने वाले पदार्थ) होते हैं, से निर्मित होते हैं। फसलों को नुकसान पहुँचाने वाले कीटों को मारने के लिए जब इन पेस्टीसाइड्स का प्रयोग किया जाता है, तो इनके रसायन भूमि द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं।
भूमि से इन रसायनों को फसलों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है। जब इन फसलों का उपयोग किया जाता है, तो ये रसायन संक्रमित फसलें शरीर में लाल रक्त कणिकाओं (RBC), श्वेत रक्ताणुओं (WBC) एवं प्रतिजैविक पदार्थों के उत्पादन को कम कर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करती हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here