श्रीलंका में गृहयुद्ध का क्या कारण था ?
उत्तर- श्रीलंका की सरकार ने स्वतंत्रता के बाद जो भी कानून बनाये, उसमें सत्ताधारी सिंहली समुदाय ने तमिल समुदाय के हितों की निरंतर उपेक्षा की, जिसके परिणामस्वरूप तमिलों तथा सिंहलियों के बीच के टकराव ने गृहयुद्ध का रूप ले लिया।