संसदीय शासन की क्या विशेषता है ? .
संसदीय शासन की क्या विशेषता है ? .
उत्तर- भारत में संसदीय सरकार है। इसकी विशेषताएँ इस प्रकार है—प्रथम, संसदीय सरकार में दो तरह की कार्यपालिका होती है-
(i) नाममात्र की और (ii) वास्तविक। राष्ट्रपति नाममात्र का प्रधान होता है जबकि प्रधानमंत्री वास्तविक प्रधान। दूसरे, प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल सहित लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होता है। तीसरे, लोकसभा बहुमत से मंत्रिमंडल को अपदस्थ कर सकती है।