सुखाड़ का हमारे दैनिक जीवन पर पड़नेवाले प्रभावों का वर्णन करें।
सुखाड़ का हमारे दैनिक जीवन पर पड़नेवाले प्रभावों का वर्णन करें।
उत्तर – सुखाड़ हमारे जीवन पर निम्नलिखित प्रभाव डालता है –
(i) सूखा से कृषि उत्पादन कम हो जाता है, क्योंकि इसके कारण कहीं तो फसलों को बआई नहीं हो पाती है या बुआई देर से हो पाती है।
(ii) सूखा की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ जाती है।
(iii) सूखा के कारण पशुचारे की कमी हो जाती है।
(iv) सूखा के कारण पेय जल की कमी हो जाती है।
(V) इससे खरीफ की फसल बहुत अधिक प्रभावित होती है।