स्व अधिगम की परिकल्पना को स्पष्ट करते हुए इसके चक्र की विवेचना कीजिए।
स्व अधिगम की परिकल्पना को स्पष्ट करते हुए इसके चक्र की विवेचना कीजिए।
उत्तर— स्व-अधिगम – स्व-अधिगम का अर्थ उन सब व्यूह रचनाओं, सूत्रों, अधिगम, पद्धतियों आदि से है जो अधिगमकर्ता को स्वायत्त अधिगकर्ता बताती हैं। अधिगम में प्रभाविकता व रोचकता बढ़ती है। अधिगमकर्त्ता, अधिगम करने का तरीका जान पाता है। विषय को अधिगमकर्त्ता स्वयं सीखे, रटे नहीं, इस बात पर जोर दिया जाता है, जिसके आत्मनिर्भरता बढ़े। वर्तमान में स्वयं अधिगम के लिए नई तकनीकें चल गई हैं जैसे—इन्टरनेट, ई-लर्निंग। जिनसे स्व-अधिगम आसान हो जाता है। स्व-अधिगम तकनीकों द्वारा अध्यापन का उद्देश्य बच्चों को तथ्यों का ज्ञान कराना है। साथ ही छात्रों में वैज्ञानिक एवं विवेचनात्मक दृष्टिकोण विकसित करना भी इसका उद्देश्य है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here