1881 के प्रथम कारखाना अधिनियम (फैक्ट्री एक्ट) का परिचय दें।
1881 के प्रथम कारखाना अधिनियम (फैक्ट्री एक्ट) का परिचय दें।
उत्तर ⇒ 1881 में पहला “फैक्ट्री एक्ट” (कारखाना अधिनियम) पारित हुआ। इसके द्वारा 7 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखाना में काम करने पर प्रतिबंध लगाया गया, 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए काम के घंटे तय किये गये तथा महिलाओं के भी काम के घंटे एवं मजदूरी तय की गई।