Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 12 कुछ सवाल Solutions | Bseb class 9Th Chapter 12 कुछ सवाल Notes

Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 12 कुछ सवाल Solutions | Bseb class 9Th Chapter 12 कुछ सवाल Notes

प्रश्न- समुद्र के खारेपन तथा नदियों के मीठेपन को इंगित कर कवि प्रकृति के किस सत्य से परिचित कराना चाहते हैं ?
उत्तर— इस कविता के माध्यम से कवि प्रकृति से परिवर्तन के महत्व से हमें परिचित कराना चाहते है। जैसे नदी का मीठा पानी समुद्र से मिलकर उसी के तरह खारा हो जाता है। वैसे ही मनुष्य भी परिस्थिति  अनुसार बदल जाते हैं।
प्रश्न- ‘कुछ सवाल’ शीर्षक कहाँ तक सार्थक है? तर्कपूर्ण उत्तर दें।
उत्तर— कवि प्रकृति में होने वाले घटनाओं को ध्यान से देखता है और उसके मन में कई सवाल उठते हैं जैसे- नदियों के मीठे होने के बावजूद समुद्र खारा क्यों है, ऋतु परिवर्तन क्यों होते हैं, घास काटने के बाद भी बढ़ती क्यूँ है ? अतः इन कारणों से कविता का शीर्षक ‘कुछ सवाल’ उचित है।
प्रश्न- क्या वसंत हर व्यक्ति या परिवेश के लिए एक सा होता है? तर्क दे।
उत्तर— वसंत हर व्यक्ति, परिवेश या परिस्थिति के लिए एक जैसा नहीं होता है बल्कि इसका प्रभाव सभी पर अलग-अलग पड़ता है। अगर कोई व्यक्ति प्रसन्नचित्त होता है तो वसंत की हरियाली उसके लिए सकुकुन दायक होता है वहीं यदि कोई दुःखी या व्याकुल होता है तो वसंत के फूल उसे अंगारे के समान प्रतित होता है।
प्रश्न- भाव स्पष्ट करें :- ‘कैसे जानती है जड़े कि उन्हें उजाले की ओर ही चढ़ना है ? 

उत्तर— प्रस्तुत पंक्तियाँ पाब्लो नेरूदा की कविता ‘कुछ सवाल’ से ली गई है। कवि प्रकृति की इन स्वाभाविक परिवर्तनशीलता को देख आश्चर्य करती है। वो सेचती है कि बेजान और विमूढ़ पेड़ की जड़े प्रकाश की ही दिशा में अपनी शाखाओं को कैसे बढ़ाती है, उसे ये सब कैसे याद रहता है अथवा इन्हें यह कौन सिखाता है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *